नोकिया का सबसे पॉपुलर हैंडसेट 3310 एक बार फिर बाजार में आ रहा है। 18 मई को यह हैंडसेट भारत में लॉन्‍च होगा। तो आइए जानते हैं आखिर क्‍या हैं वो सात वजहें जो आपको मजबूर कर देंगी फोन खरीदने पर...


1. बैटरी :नोकिया के फोन हमेशा से ही अपनी दमदार बैटरी बैकअप के लिए जाने जाते हैं। नए नोकिया 3310 में 1200mAh की बैटरी लगी है। जोकि 22 घंटे का टॉकटाइम देगी। वहीं स्टैंडबाई मोड में इसकी बैटरी 25 दिनों तक चल सकती है। अगर आपको भी बेहतर बैटरी बैकअप वाला फोन चाहिए, तो नोकिया 3310 को ट्राई कर सकते हैं।4. कैमरा :नोकिया 3310 में 2 एमपी का रियर कैमरा मिलेगा। हालांकि इससे बेहतर तस्वीर तो नहीं आएगी लेकिन दिन की रोशनी में आप एक अच्छी-खासी तस्वीर खींच सकते हैं।5. इंटरनेट :इस नए फोन में आप इंटरनेट भी एक्सेस कर सकते हैं। यह ओपेरा मिनी पर रन करेगा। 6. ब्लूटूथ :


इस डिवाइस में फोटो या फाइल शेयरिंग के लिए ब्लूटूथ की सुविधा भी उपलब्ध है। नोकिया 3310 ब्लूटूथ 3.0 को सपोर्ट करेगा। सबसे अच्छी बात यह है कि, ब्लूटूथ को इस्तेमाल करने के दौरान स्पीकर्स और हेडफोन में कोई समस्या नहीं आएगी। इसके अलावा यह फोन पहले वाले फोन से काफी हल्का है।7. कलर :

पुराने नीले कलर को बदलते हुए इस बार नोकिया 3310 नए रंग-रूप में आपके सामने होगा। कंपनी ने इसके चार वैरिएंट उतारे हैं। जिसमें नीला, लाल, पीला और ग्रे कलर मौजूद है। इसमें 2.4 इंच की डिस्प्ले होगी।

Business News inextlive from Business News Desk

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari