Car driving के वक्त नहीं कर सकेंगे SMS
ड्राइविंग के दौरान मोबाइल फोन का इस्तेमाल करने वाले लोगों के लिए यह खबर खास ध्यान देने वाली है. अमेरिकी साइंटिस्टों ने एक ऐसी टेक्नोलॉजी डेवलेप कर ली है, जिसके यूज से सफर के दौरान ड्राइवर मोबाइल से एसएमएस नहीं भेज पाएंगे. ऐसा करने पर न केवल कार का सेंट्रल सिस्टम लॉक हो जाएगा, बल्कि वह स्टार्ट भी नहीं होगी. इस टेक्नोलॉजी के तहत ड्राइवर को अपना मोबाइल फोन ओसीगोसेफ नाम की एक डिवाइस में रखना होगा. ऐसा करने के बाद ही कार स्टार्ट हो पाएगी. यह डिवाइस कार के अंदर स्टीयरिंग के पास ही फिट की जाएगी. ड्राइवर ब्लूटूथ के जरिए आने वाली कॉल को रिसीव कर सकेंगे और फोन कॉल भी कर सकेंगे. लेकिन एसएमएस करने के लिए मोबाइल फोन उठाते ही कार रुक जाएगी.
डिस्कवरी न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, यह डिवाइस मोबाइल फोन को चार्ज भी करेगा. फोन को डिवाइस से हटाया तो जा सकता है, लेकिन इससे अलार्म बजेगा और सेंट्रल सिस्टम को एक मैसेज पहुंच जाएगा. इसके साथ ही कार का सिस्टम लॉक हो जाएगा और ड्राइवर कार को स्टार्ट नहीं कर पाएगा. वर्जीनिया की एक कंपनी द्वारा निर्मित इस डिवाइस की कीमत 279 डॉलर (करीब 15 हजार रुपए) है.