अगर आपसे कोई ये कहे कि कोई ऐसा शहर या गांव बताओं जहां कोई बच्‍चा न पैदा हुआ हो। ऐसे में आप कहेंगे यह कैसा सवाल है। भला ऐसा भी हो सकता है। हां यह सच है और इसका प्रमाण है। मध्‍यप्रदेश में एक ऐसा गांव हैं जहां पर पिछले 50 साल से कोई बच्‍चा नहीं पैदा हुआ है। सबसे खास तो यह है कि जब आप इसके पीछे की वजह जानेंगे तो और ज्‍यादा शॉक्‍ड हो जाएंगे।


गांव के बाहर भेजतेजी हां मध्यप्रदेश के भोपाल से 70 किमी दूर राजगढ जिले का सांका जागीर गांव काफी चर्चा में हैं। यहां पर पिछले 50 सालों में कोई बच्चा नहीं पैदा हुआ है। अब आप सोचेंगे कि जब कोई बच्चा नहीं पैदा हुआ तो यहां की आबादी कैसे बढ़ रही है। तो परेशान न हो हम आपको बताते हैं। यहां पर जब भी किसी महिला को डिलीवीरी होती है तो उसे गांव के बाहर भेज दिया जाता है। अगर कभी इमरजेंसी में डिलीवरी कराने की स्िथतियां बनती हैं तो गांव के बाहर खेतों या फिर बागों में कराई जाती है। कई बार तो महिलाओं को डिलीवरी के लिए एक महीने पहले से ही गांव से बाहर भेज दिया जाता है। अब आप जब इसके पीछे की वजह जानेंगे तो और ज्यादा हैरान होंगे। बच्चे विकलांग होंगे
यहां के लोगों में मान्यता हैं कि इस गांव में पैदा होने वाला बच्चा विकलांग ही पैदा होगा। चाहे वह मानसिक हो या शारीरिक विकलांग ही होगा। जिससे लोग गांव के बाहर डिलीवीरी कराते हैं। वहीं दूसरी मान्यता यहां पर बने श्यामीजी के मंदिर से जुड़ी है। कहा जाता है कि अगर गांव में कोई बच्चा पैदा हो जाएगा तो मंदिर की पवित्रता समाप्त हो जाएगी। जिससे मंदिर की पवित्रता को देखते हुए गांव से बाहर बच्चे पैदा कराए जाते हैं। इन मान्यताओं को पूरे गांव वाले एक जुट में मानते हैं।

Weird News inextlive from Odd News Desk

Posted By: Shweta Mishra