दिल्ली में रहा सबसे ठंडा दिन, जानें कितनी ट्रेनें चल रहीं लेट
116 ट्रेनें चल रहीं लेट
दिल्ली में जारी इस भयंकर ठंड ने लोगों का एक तरह से घर के अंदर जाम ही कर दिया. दिनभर धुंध जैसी स्िथति बने रहने से यातायात पर भी काफी असर पड़ता दिख रहा है. घने कोहरे की वजह से ट्रेन, सड़क और हवाई ट्रैफिक बुरी तरह से प्रभावित हो गये हैं. फिलहाल 116 ट्रेनें अपने निश्चित समय से लेट चल रही हैं, जबकि 10 ट्रेनों को री-शेड्यूल किया गया. वहीं दूसरी ओर दिल्ली आने-जाने वालीं 13 फ्लाइटों पर भी इस ठंड का असर पड़ा. हालांकि एयरपोर्ट अधिकारियों ने बताया कि कोहरे से उड़ान सेवाओं में कोई ज्यादा असर नहीं पड़ा. कुछ फ्लाइटें देर से उड़ीं, लेकिन किसी को रद्द नहीं किया गया.
हल्की बारिश की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार, अभी कुछ समय के लिये मौसम के मिजाज में एक बार फिर बदलाव होगा. हालांकि विभाग ने पारे में गिरावट आने की संभावना पहले ही व्यक्त कर दी थी. फिलहाल सुबह की शुरुआत घने कोहरे के साथ हुई, लेकिन मौसम विभाग का मानना है कि दोपहर बाद मौसम में बदलाव आना शुरु होगा और शाम तक हल्की बारिश हो सकती है. इसके साथ ही पहाड़ों से होकर आने वाली सर्द हवाओं से सर्दी में और इजाफा होगा. वहीं हल्की बारिश के बाद कोहरा छंटने की संभावना है. दिल्ली का तापमान 4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 4 डिग्री कम है. सुबह 8 बजे तक दृश्यता का लेवल 50 मीटर से भी कम था.
कुछ दिनों से बढ़ी है सर्दी
गौरतलब है कि इस सर्दी का डबल डोज हफ्ते के पहले ही दिन से मिलने लगा था. रविवार को ही सर्द हवाओं और घने कोहरे ने लोगों को अंदर कैद रहने पर मजबूर कर दिया था. सोमवार को सुबह का न्यूनतम तापमान औसत से 2 डिग्री नीचे लुढ़कर 5.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. वहीं अधिकतम तापमान 16.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो, जम्मू-कश्मीर और हिमाचल में बर्फबारी के कारण वहां से आने वाली उत्तरी हवाओं में काफी नमी है, जिसका सीधा असर तापमान पर पड़ रहा है.
कानपुर से होकर जाने वाली कौन सी ट्रेन कितनी लेट, जानने के लिए यहां क्लिक करें
http://indiarailinfo.com/arrivals/kanpur-central-cnb/452