मैं ज़रूर करूंगा सेक्स कॉमेडी: अक्षय कुमार
अक्षय कुमार कहते हैं, "मुझे तो सेक्स कॉमेडी करने में कोई एतराज़ नहीं. ग्रैंड मस्ती जैसी फ़िल्म आई थी, उसे लोगों ने कितना पसंद किया. अगर मेरे पास कोई अच्छा ऑफर आता है तो मैं सेक्स कॉमेडी ज़रूर करना चाहूंगा."क्या इससे उनकी इमेज को धक्का नहीं पहुंचेगा? इसके जवाब में अक्षय कुमार कहते हैं, "मैं सेक्स कॉमेडी अगर करता भी हूं तो इसका ये मतलब नहीं है कि मैं असल ज़िंदगी में भी वल्गर हो गया हूं. फ़िल्म और असल ज़िंदगी के फ़र्क को समझने की ज़रूरत है. फ़िल्मों का मक़सद है लोगों का मनोरंजन करना. बस, इससे ज़्यादा कुछ नहीं."
फ्लॉप 'बॉस' के बाद वापसी
पिछले साल अपनी फ़िल्म 'बॉस' की नाकामी के बाद अक्षय कुमार फिर बड़े पर्दे पर आने वाले हैं, फ़िल्म 'हॉलीडे' के साथ. उसी के बारे में वो पत्रकारों से बात कर रहे थे. 'हॉलीडे' में उनके साथ सोनाक्षी सिन्हा भी हैं और इसके निर्देशक हैं एआर मुरुगदॉस, जिन्होंने इससे पहले आमिर ख़ान को लेकर फ़िल्म 'ग़जनी' बनाई थी.
'ग़जनी' में ज़बरदस्त हिंसा थी और 'हॉलीडे' में भी हिंसात्मक दृश्यों की भरमार है. इसका बचाव करते हुए अक्षय कहते हैं, "समाज में हिंसा है, दुख है, तक़लीफें हैं तो उन्हें हम दिखाते हैं. इस फ़िल्म में सब कुछ वही दिखाया गया है जो असल ज़िंदगी में होता है. मुरुगदॉस ऐसे दृश्यों को फ़िल्माने में महारत रखते हैं."
सोनाक्षी सिन्हा के साथ अक्षय इससे पहले 'राऊडी राठौर', 'जोकर' और 'वंस अपॉन अ टाइम इन मुंबई-दोबारा' जैसी फ़िल्में कर चुके हैं. अक्षय, सोनाक्षी को बाकी अभिनेत्रियों से बेहतर मानते हैं. वो कहते हैं, "वो बाकी हीरोइनों की तरह नहीं है जो वैनिटी वैन में घुसकर चार-पांच घंटे तक मेकअप ही करती रहती हैं. उन्हें पता है कि निर्माता के पैसे फंसे पड़े हैं. वो सभी की इज़्ज़त करना जानती हैं." जब अक्षय से पूछा गया कि वो कौन सी हीरोइन हैं जो वैन में चार-पांच घंटे लगाती हैं तो उन्होंने नाम लेने से इनकार कर दिया.
हॉलीवुड से तुलना
भारतीय फ़िल्मों की हॉलीवुड फ़िल्मों से तुलना के सवाल पर अक्षय कुमार कहते हैं, "देखिए, उनका जो बजट होता है उससे हम मुक़ाबला नहीं कर सकते. लेकिन हमारी फ़िल्मों में कंटेट बेहतर होता है. हमें अगर उनके जितना बजट मिल जाए तो हम बेहतर फ़िल्म बना पाएंगे."
अपनी पत्नी ट्विंकल खन्ना की फ़िल्मों में वापसी के सवाल पर अक्षय बोले, "वो जहां हैं बहुत ख़ुश हैं. मुझे तो उनके काम करने में एतराज़ नहीं है लेकिन उनकी ऐसी कोई ख़्वाहिश नहीं है." 'हॉलीडे' छह जून को रिलीज़ हो रही है.