यूपी में बढ़ते कोविड मामलों से घबराने की जरूरत नहीं, बरतें सावधानी
लखनऊ (पीटीआई)। उत्तर प्रदेश सरकार के प्रवक्ता ने गुरुवार को कहा कि भले ही कोविड-19 के मामले बढ़ रहे हैं, लेकिन घबराने की जरूरत नहीं है और जिनको टीका लग चुका है उनको जोखिम बहुत कम है। अधिकारी ने कहा कि स्वास्थ्य विशेषज्ञों के अनुसार, यह संभव है कि आने वाले दिनों में इस बीमारी के नए मामलों में वृद्धि हो, लेकिन वायरस का मौजूदा रूप "सामान्य" है। उन्होंने कहा कि घबराने की जरूरत नहीं है लेकिन सावधानी बरतने की जरूरत है।
स्कूल में कोविड प्रोटोकाॅल का हो पालन
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा राज्य में कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा बैठक में जारी दिशा-निर्देशों पर प्रवक्ता ने कहा कि बच्चों की स्वास्थ्य सुरक्षा को लेकर सतर्क रहने की जरूरत है और उन्हें स्कूलों में कोविड प्रोटोकॉल से अवगत कराया जाना चाहिए। प्रवक्ता ने कहा कि एनसीआर जिलों और लखनऊ में सार्वजनिक स्थानों पर फेस मास्क का उपयोग सुनिश्चित किया जाना चाहिए।
यूपी में कुल एक्टिव केस 1000 के करीब
राज्य में कुल एक्टिव केस की संख्या 980 हो गई है। उत्तर प्रदेश में बुधवार को 1.14 लाख से अधिक कोविड टेस्ट किए गए, जिनमें से 205 सकारात्मक निकले। इसी अवधि के दौरान 81 लोग इस बीमारी से उबर गए। गौतम बौद्ध नगर में कुल 103, गाजियाबाद में 52 और लखनऊ में 16 नए मामलों की पुष्टि हुई है। उन्होंने कहा कि इन जिलों में अतिरिक्त सतर्कता बरती जानी चाहिए।