बस धूप में रखिए कपड़े अपने आप धुल जाएंगे
रोशनी के संपर्क मे आते ही साफ हो जाएंगे कपड़ेवैज्ञानिकों ने एक ऐसी तकनीक का विकास किया है जिससे रोशनी के संपर्क मे आते ही कपड़े अपने आप ही साफ हो जाएंगे। ऑस्ट्रेलिया की आरएमआईटी यूनिवर्सिटी के अनुसंधानकर्ताओं ने ऐसे नैनो एनहांस्ड कपड़े को विकसित करने मे सफलता प्राप्त कर ली है जो अपने आप दाग और जमी हुई मैल निकालने में सक्षम हैं। इसके लिए कपड़े को केवल बल्ब की रोशनी में रखना होगा। धूप में पहनकर निकलने पर भी यह साफ हो जाएंगे।3डी संरचना मे किया गया है कपड़ों को विकसित
इस कपड़े को पहले से ही 3डी संरचना के आधार पर विकसित किया गया है। जिससे ये बहुत अच्छे तरीके से प्रकाश को अवशोषित करते हैं। ऐसे मे कार्बनिक पदार्थ आसानी से निकल जाते हैं। इस अध्ययन का प्रकाशन एडवांस्ड मटीरियल इंटरफेसिस में हुआ। अब जनाब इतना अलसीपन भी ठीक नही है कि आप कपड़े रोशनी मे भी लाने से कतराए। एनहांस्ड कपड़े के अनुसंधानकर्ताओं में भारतीय मूल का भी एक वैज्ञानिक शामिल है।
Weird News inextlive from Odd News Desk