कांग्रेस पार्टी के अध्‍यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सोमवार को एक अजीब बयान दिया है जिसकी हर तरफ चर्चा हो रही है। उन्‍होंने कहा है कि अगर पीएम मोदी 2024 का चुनाव जीत गए तो फिर इंडिया में कभी चुनाव नहीं होंगे।


भुवनेश्वर (पीटीआई)। बिहार में नीतीश कुमार द्वारा एनडीए में शामिल होने और नई सरकार का सीएम बनने के बाद से इंडिया गठबंधन में हडंकम्‍प मचा हुआ है। सोमवार को इंडिया एलायंस के प्रमुख दाल कांग्रेस के अध्‍यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने आशंका व्यक्त करते हुए कहा है कि 2024 का लोकसभा चुनाव भारत के लोगों के लिए लोकतंत्र को बचाने का आखिरी मौका होगा, क्योंकि अगर भाजपा आगामी चुनाव जीतती है तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तानाशाही पसंद कर सकते हैं। उन्होंने लोगों से भाजपा और उसके विचारक RSS से दूर रहने का आग्रह किया और आरोप लगाया कि वो जहर के समान हैं।

नीतीश कुमार को लेकर बोले खड़गे, नहीं पड़ेगा चुनाव पर असर
खड़गे भुवनेश्वर में कांग्रेस पार्टी की एक रैली को संबोधित कर रहे थे, इस दौरान उन्‍होंने कहा, यह चुनाव भारत में लोकतंत्र को बचाने का लोगों के लिए आखिरी मौका होगा। अगर नरेंद्र मोदी एक और चुनाव जीतते हैं, तो देश में तानाशाही आ जाएगी। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जदयू के रविवार को कांग्रेस छोड़कर राजग में लौटने को लेकर खड़गे ने दावा किया कि इसका चुनाव पर कोई असर नहीं पड़ेगा। उन्होंने यह भी कहा कि महागठबंधन छोड़ने वाला एक व्यक्ति हमें कमजोर नहीं करेगा। हम बीजेपी को हरा देंगे।

Posted By: Chandramohan Mishra