अमेरिकी खुफिया एजेंसी के शीर्ष अधिकारियों ने इस बात को माना है कि यूक्रेन विमान हादसे में रूस का हाथ नही है. इसके साथ ही एजेंसी ने यह भी माना कि यह स्थिति पैदा करने में रूस का पूरा योगदान है.


रूस ने नही गिराया मलेशियन विमानअमेरिकी खूफिया एजेंसी ने यूक्रेन विमान हादसे की जांच के बाद यह पाया है कि इस हादसे में रूस का हाथ नही है. इसके साथ ही यह भी कहा गया है कि यूक्रेन में रूस समर्थित विद्रोहियों का समूह इस घटना के लिए मुख्य रूप से जिम्मेदार है. अपनी प्रेस कॉफ्रेंस में जांच अधिकारियों ने कहा कि इंटरसेप्ट, सैटेलाइट पिक्चर्स और रेबल्स द्वारा सोशल मीडिया पर पोस्ट कंटेंट को स्टडी करके यह पता चला है रेबल्स ने ही इस विमान को गिराया है. पहले भी गिराए विमानइससे पहले भी रूस समर्थित विद्रोही लगभग 19 यूक्रेनियन सैन्य विमानों को गिरा चुके हैं. एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार पूर्वी यूक्रेन सीमा पर विमान के घुसने से विद्रोहियों में गलतफहमी पैदा हो गई जिससे इस विमान को गिरा दिया गया.रूस के ऊपर जांच है जारी
एजेंसी ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि इस मामले में रूस की भूमिका की जांच चल रही है. अभी तक की जांच में यह बात सामने नही आई है कि यह मिसाइल रूस से आई थी या नही. इसके साथ ही अभी तक यह भी पता नही चल पाया है कि मिसाइल लांचिग की ट्रेनिंग रूस द्वारा दी गई थी या नही. इसके साथ ही एजेंसी ने बताया कि इस बात के पुख्ता सुबूत मिले हैं कि रूस ने इन विद्रोहियों को हथियार चलाने की ट्रेनिंग जरूर दी है.

Posted By: Prabha Punj Mishra