वेनेजुएला के एक डॉक्‍टर को मियामी एयरपोर्ट पर मजाक करना काफी महंगा पड़ गया. इसके लिए हवाई अड्डा प्रवंधन ने डॉक्‍टर पर 55 लाख का जुर्माना ठोका है. हालांकि डॉक्‍टर ने अपने मजाक के लिए माफी मांग ली है.


डॉक्टर ने की मजाक से तौबावेनेजुएला के एक डॉक्टर को मियामी एयरपोर्ट पर मजाक करने की काफी बड़ी कीमत चुकानी पड़ी. दरअसल वेनेजुएला के डॉक्टर मैनुएल अलावार्दो मियामी एयरपोर्ट पर अपनी सुरक्षा जांच करवाने में लगे हुए थे. इस दौरान डॉक्टर के दिमाग में मजाक सूझा और उन्होंने कहा कि उनके बैग में विस्फोटक मौजूद हैं. यह सुनते ही एयरपोर्ट पर मौजूद सभी सुरक्षा एजेंसियों ने पूरे एयरपोर्ट को खाली करवा लिया. इस मजाक के लिए डॉक्टर पर 55 लाख का जुर्माना लगाया गया है. केंसल हुई कई फ्लाइट्स
डॉक्टर के मजाक को गंभीरता से लेते हुए सुरक्षा एजेंसियों ने पूरे एयरपोर्ट को खाली कराने के साथ ही कई उड़ानों को स्थगित करा दिया. गौरतलब है कि सुरक्षा एजेंसियों ने बम निरोधक दस्तों को भी एयरपोर्ट पर बुला लिया. हालांकि सुरक्षा एजेंसियों को हरकत में आता देख डॉक्टर ने सभी को अपने मजाक के बारे में बता दिया. लेकिन सुरक्षा अधिकारियों ने हवाई अड्डे को खाली कराना उचित समझा. डॉक्टर पर लगा जुर्माना


22 अक्टूबर को हुई इस घटना के बाद हवाई अड्डा प्रवंधन ने वेनेजुएला के डॉक्टर पर 89172 डॉलर यानी लगभग 55 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है. इस मामले में डॉक्टर जुर्माने की राशि अदा करके अपने देश लौट सकते हैं. हालांकि डॉक्टर के वकील ने कहा कि डॉक्टर को अपने किए पर पछतावा है और वह किसी को डराना नही चाहते थे.

Hindi News from World News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra