टेलिकॉम रेगुलटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने भारत में इंटरनेट की पुलिसिंग पर स्थिति साफ कर दी है. ट्राई चेयरमैन ने एक‍ यूनिवर्सिटी के प्रोग्राम में बोलते हुए इस बात का जिक्र किया.


नहीं होगी नेट पुलिसिंगट्राई ने इंटरनेट पुलिसिंग पर अपना बयान देकर स्थिति काफी साफ कर दी है. ओ पी जिंदल यूनिवर्सिटी में आयोजित एक कार्यक्रम में बोलते हुए ट्राई के चेयरमैन राहुल खुल्लर ने कहा कि सही सोच के साथ कोई भी कभी भी इंटरनेट की पुलिसिंग करने की कोशिश नहीं करेगा. हालांकि उन्होंने इंटरनेट से जुड़े कुछ मुद्दों पर गंभीर टिप्पणी की. उन्होंने कहा कि कुछ ऐसे मुद्दे हैं जिन पर काम किया जाना बहुत जरूरी है. एप विवाद सुलझाना जरूरी
ट्राई चेयरमैन ने कहा कि इंटरनेट से जुड़े तीन सिद्धांतों पर किसी तरह की चर्चा नहीं हो सकती है. वह सिद्धांत हैं: इंटरनेट ट्रांसपेरेंसी, वेबसाइट ब्लॉकिंग और कंटेंट को दबाया जाना. उन्होंने कहा कि ओवर द टॉप प्लेयर्स के नियमन के लिए जारी किया गया कंसल्टेशन पेपर इन सिंद्धांतो के हनन के लिए यूज नहीं किया गया है. इस कंसल्टेशन पेपर से एप कंपनियों और टेलिकॉम कंपनियों के बीच जारी विवादों को खत्म करने का रास्ता खोजा जा रहा है.

Hindi News from Business News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra