तो क्या आंतकियों से मिला है पाक, हाफिज सईद को फिर दी क्लीन चिट
पाक कर रहा सईद को सेफ
इंडिया में पाकिस्तान के उच्चायुक्त अब्दुल बासित से यह पूछे जाने पर कि सईद पाकिस्तानी सेना के साथ नियंत्रण रेखा पर क्या कर रहा था. इस पर उन्होंने कहा कि वह पाकिस्तानी नागरिक है, इसलिये वह देश में कहीं भी घूमने के लिये स्वतंत्र है. इसमें प्रॉब्लम क्या है. वि स्वतंत्र नागरिक है इसलिये जहां तक हमारा सवाल है यह कोई मुद्दा नहीं है. उन्होंने कहा कि कोर्ट ने उसे पहले ही बरी कर दिया है. उसके खिलाफ कोई केस लंबित नहीं है.
2008 मुंबई हमले का मास्टरमाइंड
आपको बता दें कि इंडिया का कहना है कि 2008 में मुंबई में हुए आतंकी हमले का मास्टरमाइंड सईद ही है. उसने साजिश रची थी और पाकिस्तान में बैठकर इसे अंजाम दिया था. इस हमले में 166 निर्दोष लोग मारे गए थे. इस मामले में पाकिस्तान में सुनवाई में हो रही देरी पर इंडिया ने पहले ही आपत्ति दर्ज कराई हुई. हाल में सईद को गुलाम कश्मीर में आई बाढ़ भीषण बाढ़ को लेकर भारत विरोधी मुहिम चलाने और अमेरिका द्वारा आतंकी घोषित किए जाने के लिए जाना जाता है. उसने भारत पर जल आतंकवाद फैलाने का आरोप लगाते हुए कहा है कि पानी को रोकने के लिए कश्मीर में कई छोटे-बड़े बांध बनाए गए हैं और इसे छोड़ने के कारण कश्मीर में बाढ़ आई.