नीतीश ने बोला बीजेपी पर हमला, कहा खुद 10 बच्चे पैदा क्यों नहीं करते
अल्पसंख्यकों को डराने को कोशिश
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भाजपा पर तीखा प्रहार करते हुए मंगलवार को कहा कि सलाह देने वाले खुद क्यों नहीं 10 बच्चे पैदा करते हैं. स्वामी विवेकानंद ने हिंदू धर्म को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाई थी. इसे वैचारिक सोच से जोड़ा था, लेकिन कुछ लोग हिंदू धर्म को धर्मांतरण और उन्माद से जोड़ रहे हैं. ऐसे लोग बहुसंख्यकों के मन में अल्पसंख्यकों का डर पैदा कर रहे हैं. उन्होंने दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की जीत होने की भी बात कही. अपने आवास पर जारी प्रशिक्षण शिविर में नीतीश कुमार छात्रों से रूबरू हुए. इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री ने टीवी रियलिटी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के विजेता सुशील कुमार को सम्मानित भी किया. उन्होंने कहा, जरूरी नहीं कि छात्र राजनीति के क्षेत्र में आएं, लेकिन उनके लिए राजनीति का ज्ञान बहुत आवश्यक है. इसके बगैर समाज का विकास रुक जाएगा.नसीब से देश चला रहे हैं पीएम
नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि पीएम खुद को नसीबवाला बताते हैं और नसीब के नाम पर देश का शासन चलाना चाहते हैं, लेकिन सरकार नसीब से नहीं नीतियों से चलती है. उन्होंने कहा कि कुछ हिंदूवादी नेताओं द्वारा दस-दस बच्चे पैदा करने व धर्मातरण की नीति अपनाई जा रही है. ऐसे लोगों से समाज को सतर्क रहने की जरूरत है. दिल्ली विधानसभा चुनाव में उन्होंने आप की जीत की भविष्यवाणी करते हुए कहा कि भाजपा यहां हार की आशंका से डर गई है.
Hindi News from India News Desk