समोसे पर टैक्स के बाद राजनीति शुरू
राज्य सरकार अब समोसा-कचौड़ी पर भी टैक्स वसूलेगी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई कैबिनेट की बैठक में यह फ़ैसला लिया गया।राज्य के मुख्य विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता नंदकिशोर यादव ने कहा कि नीतीश सरकार के इस फ़ैसले ने रोटी-कपड़ा-मकान सबको महँगा कर दिया है।
सरकार ने मध्यम और उच्च वर्ग के उपयोग की वस्तुओं मच्छर मारने की दवा, सौन्दर्य प्रसाधन, कपड़े, बिजली का सामान, कंप्यूटर, ऑटो पार्ट्स, रेत आदि पर भी टैक्स बढ़ा दिया है।