Nitin Desai Funeral: मुंबई में हुआ अंतिम संस्कार, नितिन ने अपनी मौत के लिए खुद बनाया था सेट
कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। Nitin Desai Funeral: आर्ट डायरेक्टर और प्रोडक्शन डिजाइनर नितीन देसाई ने बुधवार को अपने स्टूडियो में आत्महत्या कर थी। इस खबर को सुनने के बाद से बाॅलीवुड इंडस्ट्री अब तक शोक में डूबी हुई है। आज यानी शुक्रवार को नितिन का अंतिम संस्कार किया गया जिसके बाद वो पंचतत्व में विलीन हो गए। इसी बीच नितिन की मौत से जुड़ी कई सनसनीखेज बातों का खुलासा हुआ है, जिसके मुताबिक उन्होंने अपना सुसाइड पहले से ही प्लान कर रखा था।
इस तरह लगाई फांसी
दरअस्ल, जानकारी के मुताबिक, नितिन देसाई ने अपनी मौत का सेट भी डिजाइन किया था। उन्होनें आत्महत्या करने से पहले खुद एक बड़ा सा धनुष बाण बनाकर तैयार किया था। उसके तैयार होने के बाद नितिन ने उसी धनुष बाण के बीचों फंदे से लटककर आत्महत्या की। रिपोर्ट्स के मुताबिक, नितिन के पास से पुलिस को एक टेप रिकॉर्डर भी मिला है जिसे सुसाइड नोट मानकर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
क्या थी सुसाइड की वजह?
नितिन के सुसाइड की खबरें आने के बाद सबके मन में एक ही सवाल था कि आखिर इस उन्होंने सुसाइड किया क्यों? पुलिस के सूत्रों के मुताबिक, जांच पड़ताल के लिए नितीन देसाई का मोबाइल फोन फोरेंसिक टीम के हवाले कर दिया गया है। वहीं उस फोन से जो भी डाटा डीलीट या गायब है उसपर ठीक तरह से जांच की जाएगी। साथ ही अगर कोई भी शक के घेरे में आता है तो उस पर कार्रवाई की जाएगी। नितिन ने बैंक से 180 करोड़ रुपये का लोन लिया था, जिसका ब्याज करीब 250 करोड़ रुपये है। बताया जा रहा है कि नितिन ने जिस कंपनी से लोन लिया था, उस कंपनी ने रिकवरी के लिए लीगल स्टेप्स भी उठाए थे। इसके अलावा कंपनी ने रायगढ़ कलेक्टर को लेटर लिखकर नितिन के एनडी स्टूडियो का कुछ हिस्सा जब्त करने में मदद की मांग की थी।