Nita Ambani Varanasi Visit: अनंत अंबानी जल्द ही अपनी लेडी लव राधिका मर्चेंट से शादी रचाने वाले हैं। इसी बीच नीता अंबानी कपल की शादी का कार्ड लेकर वाराणसी पहुंची। अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी के फंक्शन 12 जुलाई से शुरू होंगे। जिसके लिए नीता अंबानी ने श्रीकाशी विश्वनाथ धाम जाकर बाबा विश्वनाथ को न्योता दिया है...

कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। Nita Ambani At Kashi Vishwanath Temple: देश के सबसे बड़े बिजनेसमैन में से एक मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी जल्द ही अपनी लेडी लव राधिका मर्चेंट से शादी रचाने वाले हैं। इसी बीच नीता अंबानी, कपल की शादी का कार्ड लेकर वाराणसी पहुंची। जहां उन्होंने अनंत और राधिका की शादी के लिए बाबा विश्वनाथ का आशीर्वाद लिया। साथ ही उनके दरबार में निमंत्रण पत्र भेंट करते हुए बाबा विश्वनाथ को शादी के शुभ कार्यक्रमों में आमंत्रित किया।

उठाया बनारसी चाट का लुफ्त
नीता अंबानी एयरपोर्ट से सीधा श्रीकाशी विश्वनाथ दरबार पहुंचीं। जहां पह उन्हें देखने के लिए भारी मात्रा में भीड़ मौजूद थी। नीता अंबानी ने भीड़ का अभिवादन करते हुए, बाबा के दरबार में प्रवेश किया। नीता अंबानी ने बाबा विश्वनाथ के दर्शन के बाद दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती भी देखी। वहीं उनके साथ फेमस फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा भी मौजूद थे। गंगा आरती देखने के बाद नीता अंबानी काफिला गोदौलिया चौराहे पर मौजूद काशी चाट भंडार पर पहुंची। जहां पर उन्होंने फेमस बनारसी टमाटर चाट का लुफ्त उठाया।