मानव संसाधन मंत्रालय ने मंगलवार को एनआईआरएफ यानि नेशनल इंस्टीट्यूट रैंकिंग फ्रेमवर्क 2018 की रैंकिग जारी की है जिसमें भारत के तमाम यूनिवर्सिटीज और इंस्टिट्यूट के नाम शामिल हैं। बता दें कि कॉलेज और यूनिवर्सिटी की रैंकिंग पढ़ाई से लेकर हर एक चीज को ध्यान में रखकर तय की जाती है। आइये हम भारत के टॉप 10 इंस्टिट्यूट के बारे में जानें।


1. इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ साइंस मानव संसाधन मंत्रालय ने इस बार एनआईआरएफ रैंकिंग में बंगलुरु स्थित इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ साइंस को भारत का टॉप इंस्टिट्यूट माना है। मंत्रालय के मुताबिक यह यूनिवर्सिटी इस साल पहले नंबर पर है।3. इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी बॉम्बे आईआईटी बॉम्बे नेशनल इंस्टीट्यूट रैंकिंग फ्रेमवर्क की रैंकिग में इस साल तीसरे नंबर पर है। 5. इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी खड़कपुरइंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी खड़कपुर सात आईआईटी में सबसे पुरानी है। भारत सरकार ने इसे आधिकारिक तौर पर राष्ट्रीय महत्त्व का संस्थान माना है और इसकी गणना भारत के सर्वोत्तम इंजीनियरिंग संस्थानों में होती है। यह कॉलेज इस बार पांचवे नंबर पर है।7. इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी कानपुर


इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी कानपुर, जो कि आईआईटी कानपुर अथवा आईआईटीके के नाम से भी जाना जाता है। यह भी भारत के शीर्ष आईटी कॉलेजों में से एक है। आईआईटी कानपुर इस बार रैंकिंग में सातवें नंबर पर है। 9. बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी

बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी वाराणसी में स्थित एक केन्द्रीय विश्वविद्यालय है। इस विश्वविद्यालय की स्थापना महामना पंडित मदन मोहन मालवीय ने की थी। बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी इस बार नौवें नंबर पर है। देखा जाए तो यह यूनिवर्सिटी लगभग हर साल टॉप 10 में होती है।

Posted By: Mukul Kumar