नीरव मोदी के कीमती सामानों की अब मार्च में नीलामी, कीमती कारों-पेटिंग्स व डायमंड रिस्टवॉच की लगेगी बोली
मुंबई (पीटीआई)। नीलामी करने वाली संस्था सैफरनआर्ट ने बुधवार को यह जानकारी दी कि भगोड़े हीरा कारोबारी नीरव मोदी के कीमती सामानों की नीलामी अब अगले महीने होगी। नीलामी प्रक्रिया 3 से 5 मार्च के बीच होगी। सैफरनआर्ट के मुताबिक 3 और 4 मार्च के बीच ऑनलाइन नीलामी और 5 मार्च को लाइव नीलामी होगी। नीरव मोदी के जिस सामान की नीलामी होनी है उसमें दुर्लभ पेंटिंग, हीरे वाली कलाई की घड़ियां, लग्जरी कारें और घर आदि शामिल हैं। प्रवर्तन निदेशालय की ओर से 112 संपत्तियों की बिक्री, लाइव नीलामी के माध्यम से की जा रही है, जबकि 72 अन्य वस्तुओं को ऑनलाइन नीलामी के माध्यम से बेचा जाएगा।
लाइव नीलामी पहले 27 फरवरी को होनी थीपंजाब नेशनल बैंक को 14,000 करोड़ रुपये से अधिक की धोखाधड़ी करने वाला नीरव मोदी ब्रिटेन में जेल में बंद है। सैफरनआर्ट ने पिछले साल मार्च में नीरव मोदी से संबंधित कुछ कलाकृतियों की एक नीलामी आयोजित की थी, जो कि 55 करोड़ रुपये से अधिक थी। शुरू में कहा गया था कि गुरुवार (27 फरवरी) को 112 वस्तुओं की लाइव नीलामी होगी और अगले सप्ताह एक ऑनलाइन नीलामी होगी। इसके बाद बुधवार की देर शाम के बयान में सैफरनआर्ट ने कहा कि प्रवर्तन निदेशालय के निर्देश पर लाइव नीलामी 5 मार्च को बढ़ा दी गई है। ऑनलाइन नीलामी 3 और 4 मार्च के लिए पहले से निर्धारित है।
नीलामी में इन कीमती सामानों की होग्री बि्रकीअमृता शेर-गिल की 'बॉयज विद लेमन्स' शीर्षक की 1935 की पेंटिंग की लाइव नीलामी में सबसे बड़ी और कीमती सामान आंकी जा रही है। इससे 12-18 करोड़ रुपये हासिल होने की उम्मीद है। इसके अलावा एम एफ हुसैन के 1972 के एक टुकड़े से भी इसी तरह की कीमत मिलने की उम्मीद है। इस ऑक्शन में वी एस गायतोंडे, मंजीत बावा और राजा रवि वर्मा की भी कलाकृतियों की नीलामी होगी। इस नीलामी के दौरान पाटेक फिलिप्स 'नॉटिलस' गोल्ड और डायमंड रिस्टवॉच की बिक्री से भी 70 लाख रुपये हासिल होने की उम्मीद है। लग्जरी कारों में लंबी दूरी के लिए माकूल रोल्स रॉयस घोस्ट पर 95 लाख रुपये की बोली लग सकती है।