चीन के पूर्वी शहर नानजिंग के मेयर को भ्रष्टाचार के एक मामले में अपने पद से बर्खास्त कर दिया गया है.


सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने बताया कि जी जिआनये को "संदिग्ध गंभीर अनुशासनात्मक अपराध" के लिए उनके नेतृत्वकारी पद से बर्खास्त कर दिया गया है.इस घोषणा से दो दिन पहले सत्ताधारी पार्टी की भ्रष्टाचार निरोधक इकाई ने बताया था कि जी जिआनये की जांच चल रही है.चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने बीते साल नवंबर में पद ग्रहण करने के साथ ही भ्रष्टाचार उन्मूलन अभियान की शुरूआत की थी.उन्होंने चेतावनी दी थी कि भ्रष्टाचार को लेकर जनता के गुस्से से कम्युनिस्ट पार्टी के अस्तित्व को चुनौती मिल रही है और उन्होंने सत्ता के शीर्ष से लेकर निचले स्तर तक भ्रष्टाचार को काबू में करने का वादा किया था.रसूखदारों पर नकेल"चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने बीते साल नवंबर में पद ग्रहण करने के साथ ही भ्रष्टाचार उन्मूलन अभियान की शुरूआत की थी."


संवाददाता के मुताबिक जी जिआनये अब तक इस अभियान का शिकार बने सर्वाधिक प्रमुख व्यक्तियों में एक हैं.हालांकि उन पर मुकदमे का कोई ब्यौरा नहीं बताया गया है, लेकिन सरकारी समाचार पत्र बिजनेस हेराल्ड का कहना है कि आर्थिक भ्रष्टाचार और निर्माण परियोजनाओं को लेकर जी से पूछताछ की जा रही है.

कम्युनिस्ट पार्टी के मुख पत्र पीपुल्स डेली की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि जी के मामले में लगभग 33 करोड़ डॉलर की राशि शामिल हो सकती है.चीन में बीते महीनों के दौरान कई रुतबेदार अधिकारियों को बर्खास्त किया जा चुका है.इसमें पूर्व रेल मंत्री और एक प्रमुख आर्थिक योजनाकार शामिल हैं.नानजिंग जियांगसु प्रांत की राजधानी है और यहां की आबादी करीब 70 लाख है.शिन्हुआ के मुताबिक जी जिआनये जनवरी 2010 से नानजिंग के मेयर थे और वह शहर में पार्टी के उप सचिव भी रह चुके हैं.

Posted By: Subhesh Sharma