मिस्र में उग्रवादी हमला, नौ लोगों की मौत
मिस्र में हुआ उग्रवादी हमलामिस्र के मारसा मोतुरुह इलाके में एक हथियारों की तस्करी को लेकर एक उग्रवादियों और पुलिस के बीच एक मुठभेड हुई. इस घटना में इजरायली बॉर्डर से सटे इलाके में कुछ उग्रवादी हथियारों की तस्करी कर रहे थे. हथियारों से भरी गाड़ी को पुलिस द्वारा रोके जाने पर उग्रवादियों ने फायरिंग शुरू कर दी. इसके बाद उग्रवादियों ने गोलियां चलाते हुए गाड़ी लेकर भागने का प्रयास किया. हालांकि सुरक्षाकर्मियों ने हथियारों से भरी इस गाड़ी को घेर लिया और दोनों ओर से हुई फाइरिंग में चार उग्रवादियों सहित पांच पुलिस वालों की मौत हो गई. इस मुठभेड में मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है. गौरतलब है कि उग्रवादियों ने पिछले दिनों 21 सुरक्षाकर्मियों को मार दिया था. इस्लामिक उग्रवाद से परेशान मिस्र
पूर्व राष्ट्रपति मुहम्मद मुर्सी के अपदस्थ होने के बाद से मिस्र इस्लामिक उग्रवाद को झेल रहा है. मिस्र के सिनाई इलाके में इस्लामिक उग्रवाद तेजी से सिर उठा रहा है. गौरतलब है कि यह इलाका इजरायल से सटा हुआ है. सिक्योरिटी ऑफिशियल्स के अनुसार लीबिया से इस्लामिक संगठन मिस्र के सिनाई इलाके में अपनी जमीन तलाशने की कोशिश कर रहे हैं. अवैध हथियार तस्करी
मिस्र के सुरक्षाबलों का कहना है कि इस्लामिक उग्रवादी तस्करों के द्वारा बंदूकें, ग्रेनेड और अन्य गोला बारूद मिस्र में मौजूद अपने सहयोगियों तक पहुंचा रहे हैं. मिस्र के सुरक्षाबल इस तस्करी को रोकने के हरसंभव प्रयास कर रहे हैं.
Hindi News from World News Desk