दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर शौचालय में मिली सोने की 9 ईंटे, कीमत 3 करोड़ रुपये
शौचालय में एक लैपटॉप बैग रखे होने की सूचना मिली थी
नई दिल्ली (प्रेट्र)। केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के एक अधिकारी ने बताया कि बुधवार देर रात इंदिरा गांधी इंटरनेशनल (आईजीआई) हवाई अड्डे के टर्मिनल -3 के शौचायल में सोने की 9 ईंटे मिली थी। ईंटे मिलने के मामले की जांच की जा रही हैं। उन्होंने बताया कि एयरपोर्ट पर ड्यूटी पर मौजूद कर्मियों को किसी ने शौचालय में एक लैपटॉप बैग रखे होने की सूचना दी थी। इसके बाद वहां एलर्ट जारी कर दिया और बैग की जांच शुरू की गई। इस दौरान बैग खोलने पर उसके अंदर से सोने की नौ ईंटे बरामद हुईं। प्रत्येक ईंट का वजन करीब एक किलोग्राम है और इनकी कीमत करीब 3 करोड़ रुपये बताई जा रही है।
अधिकारियों के हाथों से बचने के लिए मजबूरी में ही छोड़ देते
सोने की ईंटों को संबंधित विभाग के अधिकारियों को सौंप दिया गया है। वहीं एयरपोर्ट के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया यहां पर सोना किसने रखा है इसकी जांच की जा रही है। इसके लिए सीसीटीवी रिकॉर्डिंग को भी खंगाला जा रहा है कि शायद उससे कुछ सुराग मिल जाए। जांच एजेंसियां भी शौचालय में सोने की ईंटे रखने वाले व्यक्ति को ढूंढने के हर संभव प्रयास कर रही हैं। उनका कहना है कि कई बार लोग काफी मात्रा में सोना लेकर जाते हैं कि लेकिन सुरक्षा और सीमा शुल्क अधिकारियों के हाथों से बचने के लिए उसे मजबूरी में ही छोड़ देते हैं।