हॉकी व‌र्ल्ड कप के लिए गई भारतीय टीम को एक के बाद एक बड़े-बड़े झटके लग रहे हैं. जहां पहले टीम के स्ट्राइकर रमनदीप सिंह टूर्नामेंट शुरु होने से पहले ही बाहर हो गए तो वहीं अब उनके पीछे-पीछे एक और खिलाडी़ भी बाहर हो गया है.


बढ़ती मुसीबतहॉकी व‌र्ल्ड कप 2014 खेलने नीदरलैंड्स गई भारतीय हॉकी टीम मुसीबत खत्म नहीं हो रही. एक के बाद एक टीम के खिलाड़ी लगातार चोटिल हो रहे हैं. इसी क्रम में टीम के फॉरवर्ड निकिन थिमाह भी चोटिल होकर टीम से बाहर हो गए. उनकी जगह टीम में युवराज वाल्मिकी को शामिल किया गया है.टीम को बड़ा झटका
निकिन प्रैक्टिस के दौरान घायल हुए थे. डाक्टर के मुताबिक उन्हें चार सप्ताह तक आराम करने की सलाह दी गई है. इससे पहले टीम के स्ट्राइकर रमनदीप सिंह भी अर्जेटीना के खिलाफ पहले प्रैक्टिस मैच के दौरान चोटिल होकर टीम से बाहर हो गए थे. वहीं टीम के कोच टैरी वाल्स का कहना है कि निकिन के बाहर होने से टीम को बड़ा झटका लगा है. वो टीम के अहम खिलाड़ी थे. इसके अलावा वो टीम में शामिल हुए युवराज और ललित के बारे में कहा कि दोनों खिलाड़ी इस मौके को बड़े अवसर के तौर पर लेंगे और खुद को साबित करेंगे.

Posted By: Subhesh Sharma