Nikki Murder Case : निक्की का हुआ अंतिम संस्कार, पिता ने की आरोपी के लिए फांसी की सजा की मांग
झज्जर (एएनआई)। Nikki Murder Case : निक्की यादव का अंतिम संस्कार बुधवार शाम हरियाणा के झज्जर में उसके पैतृक गांव में किया गया। निक्की को कथित तौर पर उसके प्रेमी ने अपनी शादी से कुछ घंटे पहले चार्जिंग केबल से गला घोंट कर मार डाला था। उसका शव नजफगढ़ के मित्रांव गांव के बाहरी इलाके में स्थित एक ढाबे के फ्रीजर में मिला था। निक्की के भाई शुभम और उसके पिता सुनील यादव ने चिता को मुखाग्नि दी। निक्की के शव को पोस्टमार्टम के बाद दिल्ली से उसके गांव खेरी खुमार लाया गया, जहां उसका अंतिम संस्कार किया गया। परिवार ने सरकार से आरोपी साहिल गहलोत के लिए फांसी की सजा की मांग की है। लिव-इन रिलेशनशिप की बात गलत
मीडियाकर्मियों से बात करते हुए पीड़िता के पिता ने कहा, 'आरोपी को फांसी पर लटकाया जाना चाहिए।' उसी गांव के निवासी एक वकील ने कहा कि मीडिया झूठी सूचना फैला रहा है कि वह लिव-इन रिलेशनशिप में थी और आरोप लगाया कि निक्की का अपहरण कर लिया गया था। वहीं एक ग्रामीण ने कहा कि मैं इसी गांव की हूं, और वो मेरी बहन थी। सबसे पहले तो मैं ये कहना चाहूंगी कि मीडिया ये झूठ फैला रहा है कि वो लिव-इन रिलेशनशिप में थी, ये एक किडनैपिंग थी। वो वहां सिर्फ इसलिए थी क्योंकि वहां पर वह कोचिंग पढ़ रही थी। अच्छी बात है कि पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया, वरना वह उसकी बाॅडी को डैमेज कर देता। विसरा रिपोर्ट सुरक्षित रख ली गई बतादें कि निक्की को बीते मंगलवार को दिल्ली के मित्रांव गांव में एक फ्रीजर में मृत पाया गया था और बुधवार को पोस्टमार्टम के लिए राव तुलाराम मेमोरियल अस्पताल से दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल ले जाया गया था। पुलिस सूत्रों के मुताबिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि उसकी मौत दम घुटने से हुई है। उसकी गर्दन पर चोट के निशान थे और शरीर पर चोट के अन्य कोई निशान नहीं पाए गए। डॉक्टरों के मुताबिक जब शव फ्रिज में था तो मौत का सही समय बता पाना मुश्किल है, क्योंकि फ्रिज में कोई नेचुरल प्राॅसेस नहीं हाेता है। विसरा रिपोर्ट सुरक्षित रख ली गई है।