शार्ली एब्दो के कार्टून्स पर उठा बवाल, नाइजीरिया में हिंसक प्रदर्शन के दौरान 4 मरे 45 जख्मी
मस्जिद के बाहर किया गुस्से का इजहार
गृह मंत्री मसाउदू हासौमी ने जानकारी देते हुये बताया कि जिंदर में शुक्रवार को हुये हिंसक प्रदर्शन में एक पुलिसकर्मी और तीन नागरिकों की मौत हो गई. इन हिंसक प्रदर्शनों के दौरान तीन गिरजाघरों को लूटा गया और फ्रांसीसी सांस्कृतिक केंद्र को जला भी दिया गया. बताया जा रहा है कि शुक्रवार की नमाज के बाद हजारों प्रदर्शनकारियों ने मस्जिद के बाहर इकट्ठा होकर पैगम्बर मोहम्मद के कार्टून को लेकर गुस्से का इजहार किया.
सरकारी रेडियो ने दी जानकारी
सरकारी रेडियो से मिली खबर के अनुसार जानकारी मिली है कि हिंसक प्रदर्शन के दौरान हुये संघर्ष में 22 सुरक्षाकर्मी और 23 प्रदर्शनकारी घायल हो गये हैं. इसके साथ ही दो प्रोटेस्टेंट गिरजाघरों पर भी हमला किया गया. हमले में घायलों और मारे गये लोगों के बारे में शहर के एक चिकित्सक ने बताया कि मरने वाले सभी लोगों में से तीन लोगों को गोली लगी थी.
एक नजर पीछे भी
बताते चलें कि व्यंग्य पत्रिका शार्ली हेब्दो के पेरिस स्थित कार्यालय पर पिछले हफ्ते हुए जिहादी हमले में 12 लोगों की मौत हो गई थी. इन मारे गये 12 लोगों में फ्रांस के कुछ लोकप्रिय कार्टूनिस्ट भी शामिल थे. उस हमले के बाद पत्रिका के सीनियर्स की ओर से यह तय किया गया कि इस तरह के हमले से डरकर हम अपने काम को नहीं रोकेंगे और आगे भी ऐसे कार्टून्स को बनाना जारी रखेंगे. इसी क्रम में पत्रिका ने हमले के बाद अपने अगले अंक में भी कुछ वैसे ही कार्टून्स को प्रकाशित किया. इसको लेकर ही अब अलग-अलग जगहों पर हिंसक प्रदर्शन शुरू हो गये हैं.