निफ़्टी 7000 के पार, सेंसेक्स भी नई ऊंचाई पर
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ़्टी इंडेक्स में 2.27 फ़ीसदी की बढ़ोतरी हुई. निफ़्टी पहली बार 7,000 के पार चला गया. निफ़्टी ने 7020 तक का स्तर छुआ और फिर 155 अंक ऊपर 7014 पर बंद हुआ.शेयर बाज़ार के जानकारों का मानना है कि ऐसा इसलिए हुआ है क्योंकि निवेशकों को उम्मीद है कि चुनाव के बाद एक स्थिर सरकार बनेगी.बैंकों के शेयर ऊपरइससे पहले शुक्रवार को निफ़्टी ने 6,871.35 का स्तर छुआ था.जिन शेयरों में सबसे ज़्यादा उछाल आया उनमें बैंकों के शेयर प्रमुख हैं. एचडीएफ़सी बैंक का शेयर 4.6 फ़ीसदी चढ़ा. जबकि लार्सन एंड टूब्रो का शेयर 3.27 फ़ीसदी ऊपर था.बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 556.77 अंक के उछाल के साथ 23,551 पर बंद हुआ. इससे पहले ये 23,572.88 तक चला गया था.बीएसई में फ़ार्मा कंपनियों के शेयर के अलावा सभी सेक्टरों के शेयर ऊंचाई पर बंद हुए हैं.