बुधवार को शेयर मार्केट खुलते ही सुस्‍ती का दौर शुरु हो गया. सेंसेक्‍स 68 अंक की गिरावट के चलते 28667 पर कारोबार कर रहा है. वहीं निफ्टी में 18 अंकों की कमी देखी गई. हालांकि निफ्टी अभी भी 8700 के ऊपर कारोबार कर रहा है.


बिकवाली हुई हावीबीएसई में लिस्टेड 30 कंपनियों के कारोबार पर नजर डालें, तो इसमें बिकवाली हावी रही है. कुछ कंपनियों को छोड़ दें, तो ज्यादातर लाल रंग पर कारोबार कर रही हैं. पॉवर और इलेक्ट्रानिक्स सेक्टर की कंपनियां काफी नुकसान पर हैं. इसमें एनटीपीसी 3.26 परसेंट, ओएनजीसी 1.45 परसेंट, भेल 1.21 परसेंट की गिरावट पर चल रही हैं. इसके अलावा टाटा मोटर्स में 1.32, हिंदुस्तान लीवर में 1.17, एमएंडएम में 1.16, एचडीएफसी में 1.12, विप्रो में 1.09 परसेंट का नुकसान हुआ है. ICICI बैंक, मारुति, बजाज आटो, डा. रेड्डी और हिंडाल्को में 0.06-0.30 परसेंट की गिरावअ दर्ज की गई. फिलहाल एसएसएलटी 2.93 परसेंट की बढ़त पर कारोबार कर रही है. साथ ही बैंकिंग और दवा कंपनियां फायदे में रही हैं. एसबीआई में 1.13, रिलायंस में 0.81, सनफॉर्मा में 0.69, हीरोमोटो में 0.68, एक्सिस बैंक में 0.61, सिप्ला में 0.50 परसेंट की बढ़ोत्तरी रही है.

एनटीपीसी की हालत खराब
एनएसई की 50 कंपनियों पर कारोबार थोड़ा सुधार की स्थिति में है. इसमें जिंदाल स्टील को 2.73 परसेंट, जील को 2.65 परसेंट, एसएसएलटी को 2.68 परसेंट, इंदुसिन्द बैंक को 1.67 परसेंट और आईडीएफसी को 1.49 परसेंट का फायदा हुआ है. जबकि एनटीपीसी में 2.79 परसेंट की गिरावट देखी गई है. वहीं एसीसी 1.66, भेल 1.66, अंबुजा सीमेंट 1.47 और एमएंडएम 1.46 परसेंट की गिरावट पर कारोबार कर रहे हैं. Hindi News from Business News Desk

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari