Nidhi Gupta Murder Case : निधि हत्याकांड का आरोपी सुफियान पुलिस मुठभेड़ के दाैरान पैर में गोली लगने से हुआ घायल। आरोपी पर 19 वर्षीय युवती को चौथी मंजिल से फेंकने का आरोप है। पुलिस ने आरोपी पर 25 हजार का इनाम किया था घोषित।

लखनऊ (एएनआई) । Nidhi Gupta Murder Case : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के चर्चित निधि हत्याकांड का आरोपी सुफियान पुलिस के हत्थे चढ़ गया है। पैर में गोली लगने के बाद आरोपी को केजीएमयू ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया। लखनऊ पुलिस ने मंगलवार को शहर के दुबग्गा इलाके में निधि की कथित हत्या के आरोपी सुफियान पर नकद इनाम की घोषणा की थी। आरोपी घटना की रात से ही फरार चल रहा था, जिसके बाद पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी के लिए 25,000 रुपये के नकद इनाम रखा था।

#Lucknow निधि हत्याकांड: युवती को मौत के घाट उतारने वाला सूफियान पुलिस मुठभेड़ में पैर पर लगी गोली लगने से हुआ घायल। पुलिस ने आरोपी पर करीब 25 हजार का इनाम किया था घोषित। आरोपी पर युवती को चौथी मंजिल से फेंकने का है आरोप#LucknowNews

— inextlive (@inextlive) November 18, 2022


चौथी मंजिल से धक्का देकर हत्या करने का आरोप
पुलिस के मुताबिक सुफियान की तलाश में पुलिस की नौ टीमें लगी थीं। कहा जा रहा है मृतका फियान के साथ रिश्ते में थी। सुफियान की तलाश के लिए राजस्थान, उत्तराखंड, दिल्ली और हरियाणा में चार टीमें गठित हुई थीं। पुलिस ने कॉल डिटेल के आधार पर सुफियान की लोकेशन की तलाश की। सुफियान ने कथित तौर पर अपनी प्रेमिका की लखनऊ में एक इमारत की चौथी मंजिल से धक्का देकर हत्या कर दी थी।
सुफियान निधि पर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाता था
पीड़िता निधि को गंभीर चोटें आईं और उसके परिजन उसे किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी ट्रॉमा सेंटर ले गए, जहां डॉक्टरों ने इलाज के दौरान उसे मृत घोषित कर दिया। घटना मंगलवार रात लखनऊ के दुबग्गा थाना क्षेत्र के बसंत कुंज के सेक्टर एच में हुई। लड़की के परिवार की शिकायत के आधार पर प्राथमिकी में आरोप लगाया गया है कि आरोपी सुफियान शादी के लिए निधि पर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाता था।

Posted By: Shweta Mishra