श्रीलंका को उन्हीं के देश में भारत ने टी-20 में हमेशा दी मात, ऐसा है यह रोचक रिकॉर्ड
श्रीलंका में हमेशा भारत को जीत मिलीकई सीनियर खिलाड़ियों को आराम देकर श्रीलंका पहुंची भारतीय टीम अपना पहला मुकाबला 6 मार्च को श्रीलंका के खिलाफ खेलेगी। यह मैच कोलंबो में खेला जाएगा जहां भारत के खिलाफ श्रीलंका का टी-20 रिकॉर्ड बहुत खराब है। अपने ही देश में मेजबान टीम भारत को कभी टी-20 में नहीं हरा पाई। पिछले 10 सालों के इतिहास में भारत-श्रीलंका ने श्रीलंका में कुल 2 टी-20 खेले और दोनों ही बार जीत भारत की झोली में आई। पहला मुकाबला फरवरी 2009 में हुआ था जिसमें भारत 3 विकेट से विजयी रहा था। वहीं दूसरा मैच सितंबर 2017 को खेला गया जहां भारत 7 विकेट से मैच जीता। यानी कि श्रीलंकन धरती पर टी-20 में भारत का अजेय रिकॉर्ड आज भी बरकरार है।भारत का पलड़ा हमेशा रहा भारी
भारत-श्रीलंका के बीच अब तक कुल 14 टी-20 मुकाबले खेले गए हैं। जिसमें 10 में भारत को जीत मिली जबकि 4 मैच श्रीलंका के नाम रहे। वहीं पिछले सात मैचों में भारत हमेशा विजयी रहा। फरवरी 2016 के बाद जितने भी टी-20 मैच खेले गए सभी में भारतीय टीम को जीत मिली है। यानी कि एक साल से श्रीलंका का टी-20 में भारत के खिलाफ रिकॉर्ड काफी खराब है।
Nidahas Trophy 1st T20: पिछले 7 मैचों से भारत को नहीं हरा पाया है श्रीलंका, आज होगा मुकाबलाबतौर कप्तान रोहित कभी नहीं हारे टी-20 मैचमंगलवार को जब भारतीय टीम कोलंबो मैदान पर टी-20 खेलने उतरेगी, तो इस बार टीम की कमान रोहित शर्मा के हाथों में होगी। विराट कोहली को इस सीरीज के लिए आराम दिया गया है। ऐसे में कप्तानी की जिम्मेदारी रोहित के कंधों पर आ गई। टी-20 में बतौर कप्तान रोहित अभी तक अजेय रहे हैं। रोहित शर्मा ने अपने टी-20 करियर में कुल 74 मैच खेले हैं। जिसमें उन्होंने 4 मैचों में कप्तानी की है और सबसे मजेदार बात यह है कि चारों मैचों में उन्हें जीत मिली है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ आखिरी टी-20 में रोहित ने चौथी बार अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच में भारत का नेतृत्व किया और उनके नेतृत्व में टीम की यह लगातार चौथी जीत थी। इस तरह अपने नेतृत्व में टीम को पहले चार टी20 मैचों में जीत दिलाने वाले वे भारत के पहले तथा दुनिया के छठे कप्तान बन गए। यह खास मुकाम भारत को टी20 विश्व कप दिलाने वाले महेंद्र सिंह धोनी तथा इस समय वैश्विक क्रिकेट में छाए विराट कोहली भी हासिल नहीं कर पाए।
ट्रांइगुलर सीरीज : जब रोहित शर्मा बने कप्तान टीम इंडिया का हुआ ये हालभारत पहली बार खेलेगा टी-20 ट्राई सीरीजभारतीय टीम के लिए यह टूर्नामेंट कुछ खास होने वाला है, जो पिछले 12 सालों में नहीं हुआ वो अब होगा। भारत ने अपना पहला टी-20 मैच 2006 में साउथ अफ्रीका में खेला था। तब से लेकर आज तक टीम इंडिया ने किसी टी-20 ट्राई सीरीज में हिस्सा नहीं लिया। यह पहला मौका होगा जब भारत क्रिकेट के इस छोटे फॉर्मेट में त्रिकोणीय सीरीज खेलेगा। इसी के साथ रोहित शर्मा भारत के पहले कप्तान होंगे जो इस तरह की टी-20 सीरीज खेल रहे होंगे।