निदाहास ट्रॉफी : इन 5 खिलाड़ियों ने भारत को बनाया चैंपियन
दिनेश कार्तिकफाइनल में बांग्लादेश द्वारा मिले 167 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत खास नहीं रही थी। शिखर धवन (10) और सुरेश रैना बिना खाता खोले आउट हो गए। हालांकि कप्तान रोहित शर्मा ने 56 रन की उपयोगी पारी खेली मगर वो भी नजमुल इस्लाम को अपना विकेट दे बैठे। इसके बाद केएल राहुल और मनीष पांडे भी छोटी-छोटी पारी खेलकर पवेलियन लौट गए। अब भारत को मैच जिताने की जिम्मेदारी दिनेश कार्तिक पर आ गई। एक वक्त तो लगा भारत यह मैच हार जाएगा। मगर कार्तिक ने आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर भारत को चैंपियन बना दिया। उन्होंने 8 गेंदों में 29 रन की पारी खेली।
युजवेंद्र चहल ने भी वॉशिंगटन सुंदर की तरह ही बेहतरीन गेंदबाज़ी की। हालांकि वो सुंदर के मुकाबले थोड़े महंगे साबित हुए लेकिन फिर भी उन्होंने बीच के ओवरों में विरोधी बल्लेबाज़ों को ज़्यादा हाथ खोलने के मौके नहीं दिए। चहल ने भी इस टूर्नामेंट में 8 विकेट लिए। टीम को जब भी विकेट की जरूरत हुई, चहल ने कामयाबी दिलाकर दिखा दिया कि वो अपने विकेट लेने की काबिलियत की वजह से ही टीम इंडिया का अहम हिस्सा बन गए हैं।
रोहित शर्मा
रोहित शर्मा इस सीरीज़ के पहले तीन मैचों में कुछ खास कमाल नहीं कर सके थे, लेकिन उन्होंने निदास ट्राफी के आखिरी दो मैचों में अपना बल्ले का दम दिखा दिखाया। श्रीलंका के खिलाफ खेले गए मैच में उन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी करते हुए 89 रन बनाए तो वहीं फाइनल में बांग्लादेश के खिलाफ वो भारतीय टीम में सबसे ज्यादा 56 रन की पारी खेली। रोहित शर्मा इस सीरीज़ में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों में चौथे नंबर पर रहे। शर्मा ने 5 मैचों में 173 रन बनाए।