करीब दो महीने लंबा चला साउथ अफ्रीकी दौरा अब खत्‍म हो गया। टीम इंडिया भारत वापस आने वाली है। भारतीय टीम की अगली सीरीज श्रीलंका में होगी जोकि त्रिकोणीय श्रंखला होगी। इसमें आधी टीम बदल जाएगी। आइए जानें किन खिलाड़ियों की होगी अदला-बदली...


रोहित शर्मा को बनाया गया कप्तानसाउथ अफ्रीका के खिलाफ उसी की जमीं पर टी-20 सीरीज में 2-1 से जीत के बाद अब टीम इंडिया को श्रीलंका का दौरा करना है, जहां वह टी-20 ट्राई सिरीज में हिस्सा लेगी। इस सिरीज के लिए एक बार फिर रोहित शर्मा को टीम की कमान सौंपी गई है, जबकि रेगुलर कैप्टन विराट कोहली और फॉर्मर कैप्टन एम एस धोनी समेत 6 खिलाडिय़ों को आराम दिया गया है। वहीं शिखर धवन को टीम का वाइस कैप्टन बनाया गया है। यह सिरीज 6 मार्च से 18 मार्च तक खेली जानी है। 6 बाहर, 6 को मौका
इस दौरे पर टीम इंडिया के मौजूदा 6 खिलाडिय़ों को आराम दिया गया है। विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी के अलावा हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव और भुवनेश्वर कुमार को इस दौरे से बाहर रखा गया है। साउथ अफ्रीका दौरे पर टीम इंडिया में सबसे ज्यादा मैच हार्दिक पांड्या ने खेले। उन्होंने दौरे के सभी 12 मैच खेले, इसलिए उन्हें इस दौरे से आराम दिया गया है। टीम इंडिया के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह को भी इस दौरे से बाहर रखा गया है। ये दोनों भी लंबे समय से टीम इंडिया के लिए खेल रहे हैं। ऐसे में इनके आराम की बात भी की जा रही थी। इस दौरे पर छह खिलाडिय़ों को फिर से मौका दिया गया है। इनमें केएल राहुल, दीपक हुड्डा, वाशिंगटन सुंदर, विजय शंकर,  मोहम्मद सिराज, रिषभ पंत शामिल हैं।टीम इंडिया इस प्रकार है रोहित शर्मा (कैप्टन), शिखर धवन (वाइस कैप्टन), केएल राहुल, सुरेश रैना, मनीष पांडे, दिनेश कार्तिक, दीपिक हुड्डा, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, विजय शंकर, शार्दुल ठाकुर, जयदेव उनादकट, मोहम्मद सिराज, रिषभ पंत।गजब! एक साथ-एक ही टीम में खेलते हैं यह क्रिकेटर बाप-बेटेवो बुजुर्ग क्रिकेटर जिसने पकड़ा सबसे बढ़िया कैच, ये हैं दुनिया के टॉप 10 बेस्ट फील्डर्सनिडास ट्रॉफी का शेड्यूल तारीख    मैच 6 मार्च  इंडिया वर्सेज श्रीलंका8 मार्च  इंडिया वर्सेज बांग्लादेश 10 मार्च  श्रीलंका वर्सेज बांग्लादेश 12 मार्च  इंडिया वर्सेज श्रीलंका 14 मार्च  इंडिया वर्सेज बांग्लादेश16 मार्च  श्रीलंका वर्सेज बांग्लादेश 18 मार्च  फाइनल

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari