मरणोपरांत निदा फाजली होंगे पुरस्कृत, मिलेगा मौलाना अबुल कलाम आजाद अवॉर्ड
ये दिया जाएगा पुरस्कार स्वरूप
इस पुरस्कार के तहत इनके परिवार को पांच लाख रुपये दिए जाएंगे। इसके इतर 1.5 लाख रुपये का अमीर खुसरो पुरस्कार यूपी और उत्तराखंड के पूर्व गनर्वर अजीज कुरैशी को सौंपा जाएगा। इन पुरस्कारों की घोषणा आज उर्दू अकादमी के चेयरमैन डॉ. नवाज देवबंदी की ओर से की गई।
इन्हें भी मिलेगा पुरस्कार
इन लोगों के अलावा 5 लोगों को लाइफ टाइम अचीवमेंट पुरस्कार से भी नवाजा जाएगा। इन पुरस्कार विजेताओं में शायरी के लिए अजमल सुलतानपुरी, फिक्शन के लिए लखनऊ की मसरूर जहां, शोध एवं समालोचना के लिए लखनऊ के सैयद फजले इमाम रिजवी, बच्चों के साहित्य के लिए रामपुर की किताब माहनामा और हास्य व्यंग्य के लिए मंजूर उस्मानी को चुना गया है।
दिल्ली के प्रोफेसर और डॉक्टर भी होंगे पुरस्कृत
इन सभी विजेताओं को एक-एक लाख रुपये इनाम स्वरूप सौंपे जाएंगे। इसको लेकर नवाज देवबंदी ने बताया कि इनमें से एक-एक लाख रुपये के डॉ. सुगरा मेहदी राष्ट्रीय एकता पुरस्कार के लिए दिल्ली के प्रो. अख्तरूल वासे और अलीगढ़ के डॉ. सगीर अफराहीम को चुना गया है। इनको भी पुरस्कृत किया जाएगा।