लाख शिकायतों के बाद भी Nexus 6 स्‍मार्टफोन की बैट्री में कोई सुधार नहीं आ रहा है. फोन के अंतरराष्‍ट्रीय लॉन्‍च के तीन महीनों के अंदर यूजर्स ने इस बात की शिकायत करनी शुरू कर दी थी कि इसका रियर कवर खुद ब खुद निकल कर बाहर आ जाता है. इसको लेकर यूजर्स का कहना है कि इस रियर कवर के खुलने का कारण है बैट्री का अपने-आप फूल जाना और कवर की ढीली पकड़.

सोशल साइट पर अपलोड की शिकायत
इसी क्रम में अब दिल्ली की एक यूजर मोनिका जासूजा ने ट्विटर पर अपलोड किया है कि Nexus 6 हैंडसेट में अभी भी कोई सुधार नहीं हुआ है. इसकी बैट्री अभी भी पहले की तरह ही परेशान करती है.    
कुछ इस तरह की भी है समस्या
यूजर ने डिवाइस की इमेज को भी सोशल मीडिया पर शेयर किया है. उन्होंने इस बात का दावा किया है कि फोन अगर किसी और के फोन पर भी ऐसा हो रहा है तो वो बात करते समय फोन को चार्जिंग पर न लगाए. बताते चलें कि ऐसा तब है जब Nexus 6 का पीछे का हिस्सा नॉन-रिमूवेबल प्लास्टि का है.

So the Nexus6 just blew up, battery destroyed, beyond unusable-new!! Thank god there wasn't a fire, so much for smart & safe technology!

— Monica Jasuja (@jasuja) May 1, 2015


इन साइट्स पर आ रही शिकायतें
इस साल की शुरुआत में ट्विटर, रेडिट और गूगल+ जैसी सोशल साइट्स पर Nexus 6 को लेकर ऐसी शिकायतें आनी शुरू हो गईं थीं. अब इस तरह की समस्या का सामना कर रहे यूजर्स अपने फोन को बदलने की तैयारी कर रहे हैं. वहीं बताते चलें कि 43,999 रुपये की बड़ी कीमत में इस डिवाइस की तुलना में मोटोरोला को चुनना एक सही आइडिया होगा.

Hindi News from Business News Desk

 

Posted By: Ruchi D Sharma