नासा सूर्य पर भेजेगा अंतरिक्षयान
ताप का आकलन
जी हां अगले साल नासा की ओर से की जाने वाली अनोखी पहल के बारे में गोड्डार्ड स्पेस फ्लाइट सेंटर की ओर बड़ा ऐलान हो हुआ है। इस सेंटर में नासा के अनुसंधान वैज्ञानिक एरिक क्रिश्चियन का कहना है कि अगले साल नासा एक बड़ा कदम उठाने की योजना बना रहा है। इस बार वह अंतरिक्ष की नहीं बल्कि सूर्य की ओर रुख कर रहा है। सूर्य पृथ्वी से लगभग 14.90 करोड़ किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। जिसमें वह सूर्य पर अपना पहला रोबोटिक अंतरिक्षयान भेजेगा। इसके लिए सूर्य की सतह के ताप का पूरा आकलन हो चुका है। सूर्य की सतह का तापमान केवल 5500 डिग्री सेल्सियस है। जबकि जबकि उसके वातावरण का ताप उससे कई गुना ज्यादा है। वातावरण का तापमान 20 लाख डिग्री सेल्सियस है।
पहला मिशन होगा
वैज्ञानिक एरिक क्रिश्चियन का यह भी कहना है कि यह सूर्य के लिए भेजा जाने वाला उनका पहला मिशन होगा। हालांकि इस मिशन से वह सूर्य की सतह पर नहीं पहुंच सकते लेकिन हां उसके काफी करीब पंहुच सकते हैं। इतना ही इससे वह कुछ खास सवालों का जवाब भी दे सकेंगे जो आज लंबे से समय से इंतजार में हैं। जैसे सौर हवाओं को उनकी गति कैसे मिलती है। सूर्य कई बार इतनी अधिक उर्जा के कण क्यों उत्सर्जित करता है। उनका कहना है कि यह एक बड़ी उपलब्धि है क्योंकि अब तक चांद, मंगल और अंतरिक्ष में भी अंतरिक्षयान भेज चुके हैं। अब सूर्य की बारी है।