भारत और वेनेजुएला के नक्शेकदम पर चलते हुए ऑस्ट्रेलिया में भी नोटबंदी लागू होने जा रहा है। इसके साथ ही आस्‍ट्रेलिया के रिर्जव बैंक ने पांच डॉलर का नया नोट जारी किया है। नोट कई तरह के सिक्‍योरिटी फीचर्स से लैस है। आस्‍ट्रेलिया में बढ़ते माफिया और नकली नोटों को रोकने के लिए आस्‍ट्रेलिया सरकार ने ये कदम उठाया है। रिजर्व बैंक ऑफ आस्‍ट्रेलिया ने भविष्‍य के नोटों की झलक दिखाई है जिसे छापना नामुमकिन है।

ऐसा होगा नया आस्ट्रेलियन नोट
आस्ट्रेलिया की रिर्जव बैंक ने एक सितंबर से आस्ट्रेलिया में पांच डॉलर का नया नोट जारी करने की घोषणा की है। नये डिजाइन के इस प्लास्टिक नोट को नकल करने से बचाने के लिए कई सिक्योरिटी फीचर्स से लैस किया गया है। नोट में आस्ट्रेलियन सरकार ने कई नए होलोग्राम बनाये हैं। जिनकी नकल करना नामुमकिन है। भारत और वेनेजुएला के नक्शेकदम पर चलते हुए ऑस्ट्रेलिया में भी नोटबंदी लागू होने जा रहा है। काले धन को सामने लाने और अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाए रखने के लिए ऑस्ट्रेलिया इस योजना पर गंभीरता से काम कर रहा है।

ऑस्ट्रेलिया ने किया नोटबंदी का एलान
ऑस्ट्रेलिया के यूबीएस बैंक ने देश में 100 डॉलर के नोट को बैन करने की मांग की थी। बैंक ने कहा कि अगर 100 डॉलर के नोट को बंद किया जाता है तो यह काफी सकारात्मक कदम होगा। ऑस्ट्रेलिया में इस समत 100 डॉलर के 300 मिलियन नोट ही चलन में हैं। जिन्हें कभी-कभी ही प्रयोग किया जाता है। पांच डॉलर की तुलना में 100 डॉलर के नोट तिगुना चलन में हैं। 92 प्रतिशत की करेंसी ऐसी है जो या तो 100 डॉलर में है। या फिर 50 डॉलर में है।

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

 

Posted By: Prabha Punj Mishra