इस्‍लामिक स्‍टेट समर्थि‍त आतंकवादी संगठन सायबर खलीफा ने एक न्‍यूज वेबसाइट 'न्‍यूजवीक' के ट्विटर अकाउंट को हैक कर लिया है. इसके साथ ही अमेरिकी प्रथम महिला मिशेल ओबामा को भी धमकी देने की कोशिश की गई है.


न्यूजवीक का ट्विटर अकाउंट हैकआतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट से जुड़े संगठन सायबर खलीफा ने एक न्यूज पोर्टल 'न्यूजवीक' के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट को ट्यूजडे मॉर्निंग 10:45 को हैक कर लिया है. इसके बाद सायबर आतंकियों ने अमेरिकी डिफेंस हेडक्वार्टर पेंटागन से चुराए हुए डॉक्यूमेंट भी इसी ट्विटर अकाउंट से शेयर कर दिए हैं. सायबर आतंकियों ने न्यूजवीक के ट्विटर से अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की पत्नी मिशेल ओबामा को भी धमकी देने की कोशिश करते हुए 'ब्लडी वेलेंटाइंस डे' लिखा है. इसके साथ ही आतंकियों ने कहा, 'आप, आपकी बेटियां और आपका पति हमारी नजर में हैं.' बर्बाद कर देंगे सायबर सिक्योरिटी


सायबर खलीफा के आतंकियों ने न्यूजवीक के ट्विटर अकाउंट को हैक करके एक ट्वीट किया. इस ट्वीट में आतंकियों ने कहा, 'जहां अमेरिका और उसके सहयोगी सीरिया, इराक व अफगानिस्तान में हमारे भाइयों की हत्या कर रहे हैं, हम आपकी राष्ट्रीय साइबर सुरक्षा प्रणाली को अंदर से बर्बाद कर रहे हैं.' इसके बाद उन्होंने कहा कि आईएस यानी इस्लामिक स्टेट ने अमेरिका में अपनी पहुंच बना ली है और उनकी सोच से कहीं ज्यादा पास है. इसके अलावा आतंकियों ने ट्विटर पर बहादुर मुजाहिद्दीनों की लिस्ट पब्लिश की है. इसमें अमेरिकी सैनिकों के बारे में सीक्रेट रिपोर्ट्स शामिल हैं. उन्होंने कहा जे सुईस आईएस

आतंकियों ने फ्रांस के मैगजीन दफ्तर शार्ली हेब्दो पर आतंकी हमले के बाद प्रचलित हुए हैशटैग जे सुईस शार्ली के आधार पर ट्विटर पर लिखा. उन्होंने कहा, 'जे सुईस आईएस', जिसका मतलब है, 'मैं आईएस हूं.' इस घटना के बाद न्यूजवीक ने कहा कि इस हैक के 10 से 15 मिनट के भीतर ही ट्विटर अकाउंट को वापस पा लिया गया है और आइएस द्वारा पोस्ट किए गए ट्वीट्स को हटा लिया गया है. वेबसाइट का कहना है कि यह वही सायबर आतंकी हैं जिन्होंने पहले सिंगर टेलर स्विफ्ट और अमेरिकी सेंट्रल कमांड का ट्विटर अकाउंट को हैक किया था.

Hindi News from World News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra