आमतौर पर किसी भी बच्‍चे को चलने में एक साल का वक्‍त लग जाता है। लेकिन कोई बच्‍चा पैदा होते ही कदम बढ़ाने लगे तो इसमें हैरानी की बात जरूर है। सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है एक बच्‍चा जन्‍म लेने के तुरंत बाद चलने लगता है।

72 लाख लोग देख चुके हैं यह वीडियो
इसे कुदरत का कमाल ही कहेंगे कि कोई बच्चा जन्म लेते ही चलने लगे। आमतौर पर बच्चे को चलने में 9-12 महीने लग जाते हैं। लेकिन यह बच्चा थोड़ा अलग है। फेसबुक पर Arlete Arantes नाम की एक महिला ने 26 मई को एक वीडियो वायरल किया था। इस वीडियो में एक बच्चे को पैदा होने के तुंरत बाद चलते हुए दिखाया गया है। हालांकि इस पर विश्वास करना कठिन है लेकिन दो दिनों में अब तक इस वीडियो को 72 लाख लोग देख चुके हैं। वहीं 16 लाख लोगों ने इसे शेयर कराया है।

 


डॉक्टर के हाथ का सहारा लेकर चलता है बच्चा
वीडियो में दावा किया जा रहा है कि एक बच्चा पैदा होने के चंद मिनटों बाद ही चलने लगा है। इस वीडियो के मुताबिक, इस बच्चे को मां के गर्भ से निकालने के बाद डॉक्टर ने जैसे ही बच्चे को हाथ में लिया वह चलने की कोशिश करने लगा। बच्चा दो-चार कदम बढ़ाता भी है। बताते हैं कि यह वीडियो ब्राजील से फेसबुक पर अपलोड किया गया था।

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari