WTC final खेलकर रिटायर हो जाएगा ये दिग्गज खिलाड़ी, कर दिया एलान
वेलिंगटन (पीटीआई)। न्यूजीलैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज बी जे वाटलिंग ने बुधवार को घोषणा की कि वह अगले महीने भारत के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल के बाद क्रिकेट के सभी फाॅर्मेट से संन्यास ले लेंगे। न्यूजीलैंड 18 जून से साउथम्पटन में भारत के खिलाफ डब्ल्यूटीसी फाइनल से पहले मेजबान इंग्लैंड के खिलाफ दो टेस्ट भी खेलेगा। इन दोनों सीरीज में वाटलिंग कीवी टीम का हिस्सा बनेंगे। 35 वर्षीय वाटलिंग ने एक सलामी बल्लेबाज के रूप में 2009 में टेस्ट डेब्यू किया था। वह टेस्ट टीम के रेगुलर प्लेयर रहे हैं। वाटलिंग ने करीब एक दशक तक क्रिकेट खेला और 73 टेस्ट अपने नाम कर चुके हैं।
क्या है रिटायरमेंट की वजह
हाल ही में दूसरी बार पिता बनने वाले वाटलिंग ने कहा, "यह रिटायरमेंट का सही समय है। टेस्ट क्रिकेट वास्तव में खेल का शिखर है और सफेद कपड़ों में खेलना मुझे हमेशा अच्छा लगा। पांच दिनों के बाद टीम के साथ बीयर पीना मुझे आज भी याद आता है।" वाटलिंग के संन्यास की घोषणा को उनके काॅन्ट्रैक्ट से बाहर होने से भी जोड़ा जा रहा है। खैर इन सब बातों को भुलाकर वाटलिंग कहते हैं, "यह दौरा कुछ स्तरों पर एक चुनौती होगी और हम एक टीम के रूप में जानते हैं कि अगर हम सफल होना चाहते हैं तो हमें अपने खेल के शीर्ष पर रहना होगा।"
वाटलिंग ने टेस्ट क्रिकेट में 249 कैच लपके हैं जिसमें आठ स्टंपिंग भी शामिल है। मौजूदा वक्त में खेल रहे दुनिया भर के टेस्ट विकेटकीपरों में यह सर्वश्रेष्ठ आंकड़ा है। वाटलिंग ने सबसे ज्यादा 73 कैच टिम साउथी की गेंद पर पकड़े जबकि ट्रेंट बाउल्ट की गेंद पर (55) और नील वैगनर की गेंद पर (53) कैच लपके। रिकाॅर्ड बुक में वाटलिंग का नाम
वाटलिंग के नाम न्यूजीलैंड के लिए सबसे बड़ी चौथे और पांचवें विकेट की साझेदारी का रिकाॅर्ड है। साल 2014 में वाटलिंग ने बेसिन रिजर्व में भारत के खिलाफ ब्रेंडन मैक्कुलम के साथ मिलकर 362 रन की पार्टनरशिप की थी। वहीं अगले साल केन विलियमसन के साथ श्रीलंका के खिलाफ 365 रन की साझेदारी निभाई। वाटलिंग ने 73 टेस्ट मैचों में 3773 रन बनाए हैं। वह नौंवे टेस्ट विकेटकीपर हैं जिन्होंने टेस्ट में दोहरा शतक लगाया। यही नहीं इंग्लैंड के खिलाफ यह कारनामा करने वाले पहले हैं।