आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की पहली फाइनलिस्ट टीम मिल गई। ऑस्ट्रेलिया के साउथ अफ्रीका दौरा रद करने के बाद न्यूजीलैंड फाइनल के लिए क्वाॅलीफाई कर गई। इसी के साथ कंगारुओं के फाइनल में पहुंचने की उम्मीद लगभग न के बराबर हो गई।

दुबई (पीटीआई)। न्यूजीलैंड मंगलवार को पहले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई। कीवी टीम इस समय दूसरे नंबर पर है मगर ऑस्ट्रेलिया के साउथ अफ्रीका दौरा रद करने के बाद न्यूजीलैंड को फाइनल में क्वालीफाई करने का मौका मिल गया। बता दें कंगारुओं ने मंगलवार को यह घोषणा कर सबको चौंका दिया कि वह साउथ अफ्रीका में टेस्ट सीरीज खेलने नहीं जा रहे हैं। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने दौरा स्थगित करने की वजह कोरोना महामारी को बताया है।

न्यूजीलैंड पहुंची फाइनल में
ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट सीरीज रद करने का मतलब है कि कोई भी टीम न्यूजीलैंड के 70 प्रतिशत अंकों को पार नहीं कर सकती है। हालांकि भारत के पास मौका है अगर वह इंग्लैंड को चारों टेस्ट में हरा देते हैं तो वह कीवियों के बराबर पहुंच जाएंगे। आईसीसी ने ट्वीट किया, "आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में न्यूजीलैंड के साथ कौन टीम भिड़ेगी, फिलहाल तीन टीमों के पास क्वालीफाई करने का मौका है।' अब तक, भारत के सबसे ज्यादा 71.7 परसेंट अंक हैं, जबकि न्यूजीलैंड के 70 हैं जबकि ऑस्ट्रेलिया 69.2 पर तीसरे स्थान पर है और इंग्लैंड वर्तमान में 5-0 अंकों के साथ चौथे स्थान पर है। बता दें डब्ल्यूटीसी फाइनल 18 जून को लॉर्ड्स में आयोजित किया जाना है।

कीवी कप्तान हुए खुश
न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में खेलने के लिए उत्साहित हैं। विलियमसन ने कहा, "पहले वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में खेलना रोमांचक है। टेस्ट चैंपियनशिप को जोड़ना टेस्ट क्रिकेट के संदर्भ में बहुत ही दिलचस्प है और यह वास्तव में एक दिलचस्प कदम है।" ऑस्ट्रेलिया अब केवल फाइनल खेलेगा यदि भारत बनाम इंग्लैंड श्रृंखला ड्रा हो या भारत या इंग्लैंड एक या दो से अधिक टेस्ट जीतने में नाकाम रहे।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari