Ind vs Nz : 10 साल में पहली बार न्यूजीलैंड ने वनडे में बनाया इतना कम स्कोर
कानपुर। भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच पांच मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच नेपियर में खेला जा रहा। इस मैच में न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने टाॅस जीतकर पहले बैटिंग का निर्णय लिया। हालांकि उनका यह डिसीजन भारतीय गेंदबाजों ने गलत साबित किया। पूरी कीवी टीम 50 ओवर खेले बिना 157 रन पर सिमट गई। न्यूजीलैंड का अपने घर पर भारत के खिलाफ पिछले 10 सालों में यह सबसे कम वनडे स्कोर है। मेजबान टीम को इतने सस्ते में समेटने में कुलदीप यादव और मोहम्मद शमी का अहम योगदान रहा। चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप ने जहां चार शिकार किए वहीं शमी ने 3 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा। इसके अलावा चहल को दो और जाधव को एक विकेट मिला।
न्यूजीलैंड ने इससे पहले भारत के खिलाफ अपने घर पर 2009 में सबसे कम स्कोर बनाया था। हालांकि तब कीवी टीम छोटे लक्ष्य का पीछा कर रही थी। क्रिकइन्फो पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, 14 मार्च 2009 को ऑकलैंड में खेले गए एक मैच में भारत ने 149 रन बनाए थे जिसके जवाब में कीवी टीम ने 2 विकेट के नुकसान पर 151 रन बनाए।25 साल पहले बना था ये शर्मनाक रिकाॅर्ड
भारत के खिलाफ अपने ही घर पर कीवी टीम का पहली पारी में सबसे कम स्कोर 142 रन है। ये मैच साल 1996 में ऑकलैंड में खेला गया था। तब कीवी टीम ने पहले खेलते हुए 142 रन बनाए थे। जवाब में भारतीय टीम ने तीन विकेट खोकर यह लक्ष्य हासिल कर लिया था। उस वक्त टीम इंडिया के कप्तान मो अजहरुद्दीन थे।