न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज लौकी फर्ग्युसन पर मंडराया कोरोना का खतरा, रखा गया आइसोलेशन में
सिडनी (एएफपी)। कोरोना वायरस का खतरा अब क्रिकेटर्स पर भी मंडरा रहा है। शुक्रवार को ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज केन रिचर्डसन तो कोरोना का शिकार होने से बच गए मगर अब ये खतरा कीवी गेंदबाज लौकी फर्ग्युसन पर मंडरा रहा है। शुक्रवार को सिडनी में ऑस्ट्रेलिया बनाम न्यूजीलैंड वनडे मैच के बाद फर्ग्युसन को गले में खराश की शिकायत हुई। मैच खत्म होते ही फर्ग्युसन ने जैसे ही मेडिकल स्टॉफ को इस बात की जानकारी दी, उन्हें तुरंत आइसोलेशन में शिफ्ट कर दिया गया।
टीम से किए गए दूर न्यूजीलैंड क्रिकेट ने शुक्रवार देर रात कहा, "हेल्थ प्रोटोकॉल के अनुसार, लॉकी फर्ग्यूसन को पहले एकदिवसीय मैच के अंत में गले में खराश की रिपोर्ट के बाद अगले 24 घंटे के लिए टीम होटल में अलग-थलग कर दिया गया है। एक बार परीक्षण के परिणाम प्राप्त और निदान किए जाने के बाद, टीम में उसकी वापसी निर्धारित की जा सकती है।"ऑस्ट्रेलियाई पेसर केन रिचर्डसन बचे
इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई पेसर केन रिचर्डसन को कोरोना होने का खतरा था। गुरुवार को केन रिचर्डसन के गले में खराश की शिकायत थी। इसके चलते उन्होंने सिडनी में पहला वनडे भी नहीं खेला। कंगारु टीम पिछले कई दिनों से अफ्रीका दौरे पर थी। इस टूर से लौटने के बाद रिचर्डान ने मेडिकल स्टॉफ से गले में खराब की बात बताई। यह जानकारी मिलते ही ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम का मेडिकल स्टॉफ सकते में आ गया। हर किसी को लग रहा कहीं रिचर्डसन कोरोना वायरस के शिकार तो नहीं बन गए, हालांकि अभी COVID 19 टेस्ट की रिपोर्ट आई जिसमें वह निगेटिव पाए गए।