भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच हैमिल्टन में खेले गए चौथे वनडे में भारत को करारी शिकस्त मिली। कीवी टीम ने यह मैच 8 विकेट से जीत लिया। इसी के साथ हैमिल्टन मैदान पर चला आ रहा भारत का खराब रिकाॅर्ड आगे भी जारी रहा।


कानपुर। भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच पांच मैचों की वनडे सीरीज का चौथा मैच गुरुवार को हैमिल्टन के सीडेन पार्क में खेला गया। मेजबान कीवियों ने इस मैच में भारत को आठ विकेट से करारी शिकस्त दी। हालांकि इस हार से सीरीज के परिणामों में ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगा क्योंकि टीम इंडिया पहले ही 3 मैच जीत चुका है। मगर कीवियों ने हैमिल्टन में भारत को ऐसी पटखनी दी जो इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गई। बता दें भारत का इस मैदान पर वनडे रिकाॅर्ड हमेशा खराब रहा है। यहां एक कप्तान को छोड़ सभी भारतीय कप्तानों को हार ही मिली है।कुल 6 मैच खेले इस मैदान परभारत ने हैमिल्टन के सीडेन पार्क में कुल छह वनडे मैच खेले हैं जिसमें एक को छोड़ सभी में हार मिली।


रोहित हारने वाले चौथे भारतीय कप्तान

सीडेन पार्क में भारत ने पहला वनडे मैच 1981 में गुंडप्पा विश्वनाथ की कप्तानी में खेला था। तब भारत को 57 रन से हार मिली थी। इसी के साथ विश्वनाथ यहां वनडे हारने वाले पहले भारतीय कप्तान बने। इसके अलावा सौरव गांगुली और एमएस धोनी को भी यहां शिकस्त ही मिली है। अब रोहित शर्मा यहां हार झेलने वानले चौथे भारतीय कप्तान बन गए हैं।

परिणामसालहारने वाले भारतीय कप्तान
हार1981गुंडप्पा विश्वनाथ
हार2003सौरव गांगुली
जीत2009एमएस धोनी
हार2014एमएस धोनी
हार2014एमएस धोनी
हार2019रोहित शर्मा
Posted By: Abhishek Kumar Tiwari