न्‍यूजीलैंड बनाम इंग्‍लैंड के बीच वेलिंग्‍टन में खेला गया दूसरा टेस्‍ट काफी रोमांचक रहा। इस मुकाबले में कीवियों को एक रन के अंतर से जीत मिली। इसी के साथ एक रन के मार्जिन से टेस्‍ट जीत हासिल करने वाली न्‍यूजीलैंड दूसरी टीम बन गई है।

वेलिंगटन (आईएएनएस)। न्यूजीलैंड मंगलवार को अंतिम दिन के क्लासिक मुकाबले में इंग्लैंड पर रोमांचक एक रन की जीत के बाद फॉलोऑन के बाद टेस्ट मैच जीतने वाली अब तक की चौथी टीम बन गई। पेसर नील वैगनर ने चार विकेट लेकर कीवियों की जीत में बड़ी भूमिका निभाई। इस मैच में इंग्लैंड ने पहले बैटिंग की और 435 रन पर अपनी पारी घोषित की। जवाब में न्‍यूजीलैंड की टीम अपनी पहली पारी में सिर्फ 209 रन पर आउट हो गई जिसके बाद उन्हें फॉलोऑन करने के लिए कहा गया था, लेकिन केन विलियमसन के 26वें टेस्ट शतक ने न्यूजीलैंड को कुछ उम्मीद दी और इस बार न्‍यूजीलैंड ने 483 रन बना दिए। अब इंग्‍लैंड को जीत के लिए 258 रन बनाने थे।

एक रन से रोमांचक जीत
चौथी पारी में जीत के लिए 258 रनों का पीछा करने उतरी इंग्‍लिश टीम की तरफ से जो रूट (95) और बेन स्टोक्स (33) क्रीज पर थे और 60 से कम रनों की आवश्यकता थी तब वे नियंत्रण में दिखे। लेकिन वैगनर और टिम साउदी ने शानदार गेंदबाजी की और इंग्‍लैंड को 256 रनों पर ढेर कर दिया और कीवी टीम ने यह मुकाबला एक रन से जीत लिया। इसी के साथ न्यूजीलैंड तीन अन्य टीमों में शामिल हो गई जिसने फॉलो-ऑन के लिए मजबूर होने के बाद एक टेस्ट मैच जीता।

वेस्‍टइंडीज ने पहली बार किया था ये कारनामा
इस मैच से पहले सबसे हाल ही में 2001 में भारत ने कोलकाता में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक अप्रत्याशित जीत हासिल की थी। टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में कीवी टीम की जीत का अंतर अब तक का संयुक्‍त रूप से सबसे कम है। इससे पहले 1993 में वेस्टइंडीज ने एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया पर एक रन के अंतर से जीत हासिल की थी।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari