कार्टून पर न्यूयॉर्क टाइम्स ने मांगी माफ़ी
24 सितंबर भारत के मंगलयान ने मंगल की कक्षा में प्रवेश कर लिया. भारत दुनिया का पहला देश बन गया जो पहले ही प्रयास में यान, मंगल की कक्षा में भेजने में कामयाब रहा.इससे पहले अमरीका, रूस और यूरोपीय संघ मंगल पर अपने यान भेजने में सफल रहे हैं लेकिन इसके लिए उन्हें कई प्रयास करने पड़े.न्यूयॉर्क टाइम्स के कार्टून में दिखाया गया था कि एक किसान, बैल को लेकर मंगल ग्रह पर पहुंचकर दरवाज़ा खटखटा रहा है और अंदर तीन-चार विकसित, पश्चिमी देशों के वैज्ञानिक बैठे हुए हैं और लिखा हुआ है एलीट स्पेस क्लब.इस कार्टून पर न्यूयॉर्क टाइम्स को काफ़ी आलोचना झेलनी पड़ी और कई पाठकों ने इसे भारत जैसे विकासशील देशों के प्रति पूर्वाग्रह से ग्रस्त बताया.अख़बार की माफ़ी
"सिंगापुर से काम करने वाले हेंग अक्सर अंतरराष्ट्रीय मामलों को अपने कार्टूनों के ज़रिए इसी तरह की तस्वीरों और शब्दों के ज़रिए प्रस्तुत करते रहे हैं. इस कार्टून के ज़रिए अगर पाठकों की भावनाओं को ठेस पहुंची है तो हम उनसे माफ़ी मांगते है.""हेंग किसी भी तरह से भारत के नागरिकों और भारत की सरकार को नीचा नहीं दिखाना चाहते. हम इस बात से ख़ुश हैं कि पाठकों ने अपनी बात, अपने फ़ीडबैक खुलकर हमारे सामने रखे."