New York में एक इमारत में विस्फोट के बाद लगी आग, 19 लोग घायल
अफरा तफरी मच गई
जानकारी के मुताबिक यह पांच मंजिला इमारत न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी के करीब मैनहेटन इस्ट विलेज में स्थित है. जिससे आपस में दो सटी हुईं इमारतों में आग लगने से अफरा तफरी मच गई. फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच आग बुझाने और राहत व बचाव के काम में जुट गई. बिल्डिंग रिहायशी इलाके में है. आग बुझाने और फंसे हुए लोगों को बचाने का काम तेजी से चल रहा है.वहीं इस पूरे हादसे देते हुये न्यूयार्क अग्निशमन विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि मैनहेटन में एक पांच मंजिला व्यावसायिक और आवासीय इमारत में गुरुवार को तेज विस्फोट हुआ.
इमारत से धुआं निकल रहा
इस दौरान विस्फोट से इमारत क्षतिग्रस्त हो गई और इसमें आग लग गई. इसके बाद तुरंत पहुंचे दमकल कर्मियों ने आग बुझाने मे जुटे. हालाकि अभी भी सेकंड एवेन्यू और सेवन्थ स्ट्रीट के पास स्थित इमारत से भारी धुआं निकल रहा. आग की लपटें आस-पास की इमारतों तक भी पहुंच गई थी. पूरे रिहायशी इलाके में लोग घरों से निकलकर इधर उधर भागने लगे. वहीं सूत्रों से मिल रही जानकारी में इस विस्फोट से चार इमारतें प्रभावित हुईं, जिनमें से 2 तो पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गईं. कहा जा रहा है कि विस्फोट पम्पिंग और इमारत में चल रहे गैस के काम के कारण हुआ.