अमेरिका: न्यूयॉर्क समेत पांच राज्य बर्फीले तूफान की चपेट में, करोंड़ो लोग हुए प्रभावित
हजारों उड़ानें रद कर दी गई
न्यूयॉर्क में सड़क यातायात पर पाबंदी लगा दी गई थी, जो मंगलवार सुबह हटा ली गई थी. इस बर्फीले तूफान से छह करोड़ से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं. न्यूयॉर्क, न्यूजर्सी, कनेक्टिकट, रॉड आइलैंड, मैसाचुसेट्स व न्यू हैंपशायर में हजारों उड़ानें रद कर दी गई हैं. सबवे, बस व रेल सेवा ठप हो गई हैं. स्कूल-कॉलेज बंद कर दिए गए हैं. न्यूयॉर्क में हालांकि मौसम विभाग की तीन फीट तक बर्फ गिरने की चेतावनी गलत साबित हुई. इसके चलते शहर में पहली बार सबवे भी बंद कर दिए गए थे, लेकिन मंगलवार सुबह इन्हें खोल दिया गया.
परमाणु संयंत्र बंद
भीषण तूफान के कारण मैसाचुसेट्स स्थित परमाणु ऊर्जा संयंत्र को बंद कर दिया गया है. प्लाईमाउथ के पिलग्रिम परमाणु संयंत्र के अधिकारियों ने एक बयान में कहा कि मौसम में खराबी के कारण संयंत्र से ग्रिड तक बिजली पहुंचाने वाली पारेषण लाइन ने काम करना बंद कर दिया, जिसके बाद संयंत्र को रोकना पड़ा. अधिकारियों ने कहा कि संयंत्र पूरी तरह सुरक्षित है और इससे कर्मचारियों या जनता को कोई खतरा नहीं है.