जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल ने कहा कि आने वाला साल साल 2011 की अपेक्षा ज्यादा कठिन होगा लेकिन यूरोप के रिण संकट से निपटने के दौरान देशों को नजदीक लाएगा. रूस के प्रधानमंत्री व्लादिमिर पुतिन ने रूसी लोगों के सुख समृद्धि की कामना की.
By: Divyanshu Bhard
Updated Date: Sun, 01 Jan 2012 07:25 PM (IST)
नए साल के स्वागत में सिडनी का हार्बर पुल तितली के आकार की जबर्दस्त आतिशबाजी से नहा उठा जबकि मौज मस्ती करने निकले लोगों ने एक दूसरे को बधाई दी और आर्थिक उठा पटक एवं प्राकृतिक आपदाओं से भरे साल को विदाई दी. दुनियाभर के नेताओं ने अपने नए साल के संदेश में शांति और खुशहाली की कामना की. नए साल के मौके पर संयुक्त राष्ट्र के महासचिव बान की मून ने कहा कि वह अरब जगत में लोकतंत्र की तरफ कदम बढ़ाने में लगातार मदद करेंगे. जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल ने कहा कि आने वाला साल साल 2011 की अपेक्षा ज्यादा कठिन होगा लेकिन यूरोप के रिण संकट से निपटने के दौरान देशों को नजदीक लाएगा.
रूस के प्रधानमंत्री व्लादिमिर पुतिन ने रूसी लोगों के सुख समृद्धि की कामना की. दक्षिणी प्रशांत द्वीप राष्ट्र सामोआ में उत्सव का माहौल है जहां पर दुनिया में सबसे पहले नवसाल का स्वागत किया गया. न्यूजीलैंड में नयेसाल का उत्साह थोड़ा सा फीका रहा जहां बारिश और तूफान की वजह से आतिशबाजी का कार्यक्रम रद्द कर दिया गया.
Posted By: Divyanshu Bhard