India Tour of New Zealand 2020 जनवरी महीने में टीम इंडिया को तीन टीमों के खिलाफ मैच खेलना है। श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बाद आखिर में भारत का सामना न्यूजीलैंड से होगा। भारतीय टीम का न्यूजीलैंड दौरा काफी लंबा होगा जो जनवरी से मार्च तक चलेगा। आइए देखें पूरा शेड्यूल...


कानपुर। India Tour of New Zealand 2020 भारतीय क्रिकेट टीम का साल 2020 का क्रिकेट कैलेंडर काफी व्यस्त है। टीम इंडिया जनवरी में श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज के साथ नए साल का आगाज करेगा। इसके बाद भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन वनडे मैच खेलेगी, जो 19 जनवरी को खत्म हो जाएंगे। जनवरी के आखिर में भारतीय टीम न्यूजीलैंड दौरे पर जाएगी, जहां भारत पांच टी-20, तीन वनडे और दो टेस्ट मैच खेलेगी।24 जनवरी से होगी टी-20 सीरीज की शुरुआत


न्यूजीलैंड दौरे की शुरुआत भारतीय टीम टी-20 सीरीज के साथ करेगी। विराट सेना को यहां पांच टी-20 मैच खेलने हैं, जिसकी शुरुआत 24 जनवरी से होगी। पहला मैच ऑकलैंड में खेला जाएगा। वहीं दूसरा मैच 26 जनवरी को भी ऑकलैंड में भी होगा। तीसरा मुकाबला 29 जनवरी को हैमिल्टन में, चौथा मैच 31 जनवरी को वेलिंग्टन में और सीरीज का पांचवां और आखिरी मुकाबला 2 फरवरी को माउंट माउनगनई में खेला जाएगा।पांच फरवरी से होगा वनडे सीरीज का आगाज

पांच टी-20 मैच खेलने के बाद भारत को वनडे सीरीज खेलनी होगी। इसकी शुरुआत पांच फरवरी से होगाी, पहला मैच हैमिल्टन में आयोजित होगा। वहीं दूसरा वनडे मुकाबला 8 फरवरी को ऑकलैंड में होगा जबकि सीरीज का तीसरा और आखिरी एकदिवसीय मैच 11 फरवरी को माउंट मउनगनई में होगा।दो मैचों की टेस्ट सीरीज भी होगीटी-20 और वनडे की जंग खत्म होने के बाद भारतीय टीम मेजबान कीवियों के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज भी खेलेगी। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तहत खेली जाने वाली इस सीरीज का पहला मैच 21 फरवरी से 25 फरवरी के बीच वेलिंग्टन में खेला जाएगा। वहीं दूसरा टेस्ट क्राइस्टचर्च में 29 फरवरी से 4 मार्च के बीच आयोजित होगा।ये है भारत बनाम न्यूजीलैंड सीरीज-

तारीखसमय (भारतीय समयानुसार)मैचविरोधी टीम/जगह
24 जनवरी8:00 PM1st T20New Zealand vs India- Auckland
26 जनवरी8:00 PM2nd T20New Zealand vs India- Auckland
29 जनवरी8:00 PM3rd T20New Zealand vs India- Hamilton
31 जनवरी8:00 PM4th T20New Zealand vs India- Wellington
2 फरवरी8:00 PM5th T20New Zealand vs India- Mt Maunganui
5 फरवरी3:00 PM1st ODINew Zealand vs India- Hamilton
8 फरवरी3:00 PM2nd ODINew Zealand vs India- Auckland
11 फरवरी3:00 PM3rd ODINew Zealand vs India- Mt Maunganui
21 – 25 फरवरी11:30 AM1st TestNew Zealand vs India- Wellington
29 फरवरी - 4 मार्च11:30 AM2nd TestNew Zealand vs IndiaChristchurch

body,div,table,thead,tbody,tfoot,tr,th,td,p { font-family:"Liberation Sans"; font-size:x-small } a.comment-indicator:hover + comment { background:#ffd; position:absolute; display:block; border:1px solid black; padding:0.5em; } a.comment-indicator { background:red; display:inline-block; border:1px solid black; width:0.5em; height:0.5em; } comment { display:none; }

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari