आजकल व्‍हाट्सऐप की लोकप्रियता काफी तेजी से बढ़ती जा रही है। ऐसे में इस पॉपुलर ऐप पर खतरे के बादल मंडराने लगे हैं। इसके यूजर पर इंटरनेट स्कैम का शिकार बनने का खतरा बढ़ता जा रहा है। जिससे यूजर्स के बैंक एकाउंट तक आसानी से खाली हो सकते हैं। हाल ही में एक फर्जी व्हाट्सऐप अपडेट सामने आया है जो यूजर के फोन पर स्टोर सभी बैंकिंग एप्स को एक्सेस और रिट्रीव कर सकता है।


यह है पूरा खेल


लोकप्रिय इंस्टेंट मैसेजिंग व्हाट्सऐप  के अब पूरी दुनिया में 100 करोड़ सब्सक्राइबर हो चुके हैं। ऐसे में अब इस पर भी हैकर्स की निगाह पड़ चुकी है। व्हाट्सऐप के जरिए पहले भी निजी जानकारी आदि लीक होने के मामले सामने आ चुके है, लेकिन अब इसके जरिए यूजर्स के बैंक एकाउंट भी खतरे में पड़ सकते हैं। आजकल इस पर एक नया स्कैम चल रहा है। इस व्हाट्सऐप स्कैम के तहत यूजर्स के बाद एक लिंक वाला मैसेज आता है। इस दौरान यह शो होता है कि यह उसके दोस्त की ओर से आया है। इस पर जैसे ही यूजर्स पर इस पर क्िलक करते हैं सीधे उसके पेज पर पहुंच जाते हैं और यहां पर उनसे उनकी डिटेल भराई जाती है। यूजर्स भी डिस्काउंट देखकर खुशी खुशी अपनी डिटेल भर देते हैं। इसके बाद वह फर्जी साइट पर पहुंच जाते हैं। यहां पर हैकर्स आसानी से उनकी भरी डिटेल को हैक कर लेते हैं। सबसे खास बात तो यह है कि यह मैसेज साथ ही यह भी कहते हैं इसे अपने 10 दोस्तों के ग्रुप में भेजो, इसके बाद आपको पूरा डिस्काउंट मिलेगा। यूजर्स रहें अवेयर

वहीं व्हाट्सऐप के इस स्कैम के संबंध में, डेविड ईएमएम, कैस्परस्काई लैब में प्रिंसिपल सिक्यॉरिटी रीसर्चर का कहना है कि सबसे पहले यूजर्स को अवेयर होने की जरूरत है। वह किसी भी ऐसे 10 ग्रुपों या 10 दोस्तों को भेजने वाले फर्जी मैसेज से बचें। इसके अलावा डिस्काउंट वाले मैसेज को या लिंक को बिल्कुल ट्रैक न करें। यह पूरी तरह से फर्जी तैयार किए जाते हैं। इन दिनों यह स्कैम काफी तेजी से फैल रहा है। यह अलग-अलग भाषाओं में काम करता है। जिससे यह हर भाषा के यूजर्स के बीच आसानी से अपनी पैठ बना लेता है।

inextlive from Technology News Desk

Posted By: Shweta Mishra