Google Glass का नया वर्जन टेस्टिंग के लिए तैयार
कैसा होगा नया गूगल ग्लॉस
गूगल ग्लॉस के नए वर्जन को लेकर लोगों में काफी उत्सुकता है। कंपनी का कहना है कि, इस बार यह नए डिजाइन और फीचर्स के साथ मार्केट में उतरेगा। लेकिन इतना तो कंफर्म है कि, गूगल अपनी पिछली गलितयों को इस बार नहीं दोहराएगा। वहीं इसकी सिक्योरिटी को लेकर भी कंपनी काफी ध्यान दे रही है। टेस्टिंग के दौरान यह भी पता लगाया जाएगा कि, इसके इस्तेमाल से यूजर्स को किसी तरह की प्राब्लम्स न हों। ताकि लोग इसे ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल कर सकें।
जल्द ही होगी वापसी
'गूगल ग्लॉस' अपने शुरुआती चरण में भले ही सक्सेस न हो पाया हो। लेकिन कंपनी इसे नए अंदाज के साथ रिलॉन्िचंग का मन बना चुकी है। खबरों की मानें, तो गूगल बहुत जल्द इसको मार्केट में लाने वाली है, इसके लिए कंपनी की तैयारियां जोरो पर हैं। गूगल ग्लॉस की वापसी को लेकर लोगों में काफी एक्साइटमेंट है। हालांकि इसकी डिजाइन और मॉडल कितना चेंज होगा, इसको लेकर अभी सस्पेंस बना हुआ है।
जनवरी में हो गया था बंद
आपको बताते चलें कि इस साल की शुरुआत में ही गूगल ग्लॉस की बिक्री बंद हो गई थी। मार्केट में इसके बुरी तरह फ्लॉप होने की वजह से कंपनी ने इसके नए ऑर्डर लेने बंद कर दिए थे। उस दौरान कंपनी का कहना था कि, वे इसको आगे डेवलप करने पर ध्यान देंगे, जो आज लगभग पूरा होता दिख रहा है। बता दें कि गूगल इस प्रोजेक्ट को इस बार काफी गंभीरता और सतर्कता के साथ रिलॉन्च करना चाहता है ताकि इसे दोबारा क्रिटिसाइज न किया जा सके।