खर्राटे आने पर अपने आप एडजस्ट हो जाएगा यह नया बेड
ऑटोमेटिक एडजेस्टेबल है यह बेड
एक अमेरिकी कंपनी ने आपकी नींद को और ज्यादा आरामदायक बनाने के लिए स्मार्ट बेड का आविष्कार किया है। यह बेड पूरी रात आपको एक अच्छी नींद दिलाने में मदद करेगा। साथ ही खर्राटे रोकने और अच्छी नींद के लिए अधिकतम आरामदेह स्थिति के लिए ऑटोमेटिक एडजस्टेबल भी होगा। यानी कि आप सोते रहेंगे और बेड आपके शरीर के हिसाब से इधर-उधर एडजेस्ट हो जाएगा।
बिस्तर पर मिलेगा पूरा आराम
लॉस वेगास में सीईएस व्यापार शो में स्लीप नंबर ने इस स्मार्ट बेड को पेश किया। यह खुद से एडजस्ट हो सकता है। जिससे दोनों साथियों को पूरी रात आराम से सोने में मदद मिलेगी। अमेरिका आधारित कंपनी सेलेक्ट कंफर्ट की सीईओ शेली इबाच ने यह स्लीप नंबर गद्दा पेश किया। उन्होंने कहा कि आज हम इस बेड को पेश करते हुए उत्साहित हैं जो एक क्रांतिकारी उत्पाद है। यह इस चीज को फिर से परिभाषित करेगा कि लोग अपने बिस्तर से क्या चाहते हैं।
नया खुलासा! जहां खूब हो दीमक, उस मिट्टी में सोना